Advertisement
अल्लाह के बारगाह में सजदा कर मांगी दुआ
त्योहार. जिले में धूमधाम से मनी ईद, मसजिदों व ईदगाहों में अता की गयी नमाज ईद के मौके पर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में उल्लास का माहौल देखा गया. देर रात तक एक-दूसरे को रोजेदारों ने ईद की बधाई दी. लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा कर सगे संबंधियों के साथ ईद की खुशी मनायी. गोड्डा […]
त्योहार. जिले में धूमधाम से मनी ईद, मसजिदों व ईदगाहों में अता की गयी नमाज
ईद के मौके पर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में उल्लास का माहौल देखा गया. देर रात तक एक-दूसरे को रोजेदारों ने ईद की बधाई दी. लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा कर सगे संबंधियों के साथ ईद की खुशी मनायी.
गोड्डा : जिले में ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया है. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रोजेदारों ने नये लिबास पहन कर मसजिदों व ईदगाहों में नमाज अता कर जिले में अमन व शांति की दुआ मांगी है. इस दौरान जगह-जगह मेला जैसा नजारा देखने को मिला.
नमाज अता कर रोजेदारों ने एक-दूसरे से गले मिल ईद की बधाई दी. जामा मसजिद में इमाम मौलाना आजाद मिशबाही ने हजारों मुसलमानों को ईद की नमाज अता करायी. कहा कि पूरे माह रोजा रखनेवाले मुसलमानों को ईद बेशकीमती तोहफा है. जिसे अल्लाह पाक ने बंदों को अता फरमाया है. ईद की नमाज से पूर्व जकात व फितरा अदा करनी चाहिए. दो रेकात ईद उल फित्र की नमाज के बाद इमाम मौलाना मिशवाही ने खुतवा पढ़ कर दुआ मांगी. हजारों रोजेदारों ने भी दुआ के लिए अल्लाह के बारगाह में हाथ उठाये.
ईद के अवसर पर घर-घर में सेवई की खुशबू बिखरती रही. लोगों द्वारा एक दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद दी गयी. इसके अलावा फसिया डेंगाल के ईदगाह, मदीना मसजिद, असनबन्नी व वारसी मसजिद में भी रोजेदारों ने नमाज अता की. देर रात तक रोजेदारों ने अपने-अपने सगे-संबंधियों के यहां जाकर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाकर ईद की बधाई दी. वहीं मोबाइल व सोशल साइट फेसबुक, ह्वाट्स एप व ट्विटर पर भी बधाई देने का सिलसिला जारी रहा. इस दौरान रोजेदारों ने गरीबों के बीच जकात व फितरा का वितरण कर गरीबों से दुआ सलामती मांगी. कई रोजेदारों ने ऐसे लोगों को घर में सेवई व लजीज व्यंजनों को भी खिलाया. वहीं बच्चों ने मेला का जमकर आनंद उठाया.
गोड्डा : ईद में शांति व्यवस्था बहाली को लेकर जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों के ईदगाह व मसजिदों में जवानों की तैनाती की गयी थी. 85 जगहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी.
जिला मुख्यालय में फसिया डेंगाल के ईदगाह, न्यू मार्केट मसजिद, पथरा चौक पर आदि स्थानों नमाज अता के दौरान हजारों रोजेदार जुटे थे. एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा, एसडीपीओ अभिषेक कुमार, डीएसपी मुख्यालय बब्बन सिंह, बीडीओ शाइनी तिग्गा तथा इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरी भी पल-पल की जानकारी ले रहे थे. वहीं न्यू मार्केट के अलावा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजपुरा, खटनई, पंचरूखी, रानीडीह आदि गांवों में नमाज के जवान व पदाधिकारी तैनात थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement