21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलाई में विभाग मनायेगी कालाजार माह

इस वर्ष जुलाई माह में युद्ध स्तर पर कालाजार उन्मूलन के लिए कार्य होना है. प्रत्येक कालाजार प्रभावित गांव में कालाजार रथ के माध्यम से एक जुलाई से जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. सरकार कर रही मदद सीएम व सचिव के निर्देश पर स्टेट टीम कालाजार के बालू मक्खी को टेस्ट टयूब में ले गयी […]

इस वर्ष जुलाई माह में युद्ध स्तर पर कालाजार उन्मूलन के लिए कार्य होना है. प्रत्येक कालाजार प्रभावित गांव में कालाजार रथ के माध्यम से एक जुलाई से जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

सरकार कर रही मदद
सीएम व सचिव के निर्देश पर स्टेट टीम कालाजार के बालू मक्खी को टेस्ट टयूब में ले गयी है. डीसी व सीएस के निर्देश के आलोक में जन जागरूकता अभियान व रोगी की खोज कर पूर्ण इलाज करना है. उन्मूलन के लिए रोगियों को 6600 तथा परिजन को क्षतिपूर्ति 500 एवं सहिया को 400 प्रोत्साहन राशि दिया जायेगा.
-हेमंत कुमार, जिला भीडीबी सलाहकार.
गोड्डा : सरकार व उनके सचिव की ओर से गोड्डा में कालाजार रोग खत्म करने की विशेष नजर रखी जा रही है. स्टेट टीम के सदस्यों द्वारा कार्यों का रिव्यू करने के उपरांत कालाजार के बालू मक्खी की सेंपल रांची ले गयी है. गत दिनों गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट के गुम्मा संथाली टोला में अहले सुबह तीन बजे कीट वैज्ञानिक संज्ञा सिंह, कालाजार स्टेट सलाहकार विनय कुमार व स्टेट के टीएस रामविलास पंडित ने कालाजार के बालू मक्खी को पकड़ कर टेस्ट ट्यूब में रांची साथ ले गयी है. चार टेस्ट ट्यूब में 28 से 30 बालू मक्खी हैं.
गुम्मा संथाली में मिले थे सबसे अधिक रोगी
वर्ष 2016 में गुम्मा संथाली टोला में केवल कालाजार के 24 रोगी एक बार में मिले थे. डब्लूएचओ द्वारा विश्व के किसी एक गांव में इतनी संख्या में रोगी मिलने की रिपोर्ट की गयी थी. उसके बाद पुरी तरह से कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम इस वर्ष चलाया गया था.
डोर टू डोर होगी पहचान
डीसी ने सभी गांव में टीम बना कर डोर टू डोर कालाजार रोगी की पहचान व जांचोपरांत पूर्ण उपचार का निर्देश दिया है. रात्रि चौपाल एवं कालाजार समूह का गठन करने, जिसमें बीडीओ सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी को कार्य दायित्व दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें