गोड्डा : शहीद वीरेंद्र महतो के शहादत की पूर्व संध्या पर पांडुबथान पंचायत के धर्मुडिह छाताटांड़ के युवकों ने मशाल जुलूस निकाला. हाथ में मशाल लेकर देर रात गोड्डा पहुंचे. वहीं कारगिल चौक पहुंच कर युवकों ने कैंडल जला कर शहीद वीरेंद्र महतो को याद किया. पुन: मशाल जुलूस छाताटांड़ तक ले जाया गया. इस अवसर पर देशभक्ति गीतों के साथ आये युवकों ने वीरेंद्र महतो अमर रहे का नारा भी लगाया. नेतृत्व कर रहे दीपक महतो ने बताया कि 2005 में आॅपरेशन रक्षक में जम्मू कश्मीर नेशनल पार्क के समीप शहीद हो गये थे. वहीं चार अन्य भी शहीद हो गये थे. तभी से उनकी याद में गोड्डा में छाताटांड़ के युवकों द्वारा वीरेंद्र महतो को याद किया जाता है. वीरेंद्र महतो आर्टिलेरी रेजिमेंट में गनर के रूप में कार्यरत थे.
BREAKING NEWS
शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर निकाला मशाल जुलूस,जलाया कैंडल मार्च
गोड्डा : शहीद वीरेंद्र महतो के शहादत की पूर्व संध्या पर पांडुबथान पंचायत के धर्मुडिह छाताटांड़ के युवकों ने मशाल जुलूस निकाला. हाथ में मशाल लेकर देर रात गोड्डा पहुंचे. वहीं कारगिल चौक पहुंच कर युवकों ने कैंडल जला कर शहीद वीरेंद्र महतो को याद किया. पुन: मशाल जुलूस छाताटांड़ तक ले जाया गया. इस […]
आज लगेगा मेला
वहीं इस अवसर पर छाताटांड़ में मेले का आयोजन किया गया है. देर शाम मेला लगेगा. इसका उदघाटन शहीद वीरेंद्र महतो की मां भुटिया देवी व परिजन करेंगे. शहीद स्थल पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर मेले का आयोजन किया जाता है.मशाल जुलूस में बड़े भाई सुरेश महतो, मुन्ना महतो, नरेंद्र महतो, बालकृष्ण महतो, गणेश महतो आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement