28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा में दो निजी अस्पताल सील

चार सदस्यीय टीम ने की अस्पतालों व अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच गोड्डा : जिले में गर्भस्थ शिशु व भ्रूण जांच संबंधी मामले को लेकर बने एक्ट प्री काॅनसेंट, प्री मेंटल डिटेक्शन टेस्ट के तहत भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिये शहर के विभिन्न अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच की गयी. सीएस डाॅ प्रवीण राम के निर्देश […]

चार सदस्यीय टीम ने की अस्पतालों व अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच
गोड्डा : जिले में गर्भस्थ शिशु व भ्रूण जांच संबंधी मामले को लेकर बने एक्ट प्री काॅनसेंट, प्री मेंटल डिटेक्शन टेस्ट के तहत भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिये शहर के विभिन्न अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच की गयी. सीएस डाॅ प्रवीण राम के निर्देश पर बनायी गयी चार सदस्यीय टीम में शामिल एसएमओ डाॅ बनदेवी झा, मो सरफराज, डीएलओ डाॅ राम प्रसाद तथा डीसी की ओर से प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यपालक दंडाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने शहर के दो निजी अस्पताल फसिया डंगाल स्थित गोड्डा प्राइवेट हाॅस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड तथा गोड्डा-महगामा मुख्य मार्ग दोमुंही के पास स्थित शकुंतला मनपत्रिका सेवा सदन की जांच की. जांच के क्रम में अस्पताल प्रबंधन आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका.
इस कारण अस्पताल को सील कर दिया गया. गोड्डा प्राइवेट अस्पताल प्रबंधन जांच के क्रम में जरूरी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. साथ ही अल्ट्रासाउंड करने वाले सोनोलाॅजिस्ट अनुपस्थित पाये गये. वहीं जब कागजात की मांग की गयी तो अल्ट्रासाउंड को बंद कर दिया गया. वहीं शकुंतला मनपत्रिका सेवा सदन के जांच के क्रम में अल्ट्रासाउंड के लिये सोनोलाॅजिस्ट का पद रिक्त पाया गया. साथ ही कुछ आवश्यक कागजात के कमी को देखते हुए टीम ने अस्पताल को सील कर दिया.
चार सदस्यीय टीम ने जांच की है. जांच रिपोर्ट आना बाकी है. कुछ तकनीकी कारणों से दो निजी अस्पताल को सील कर दिया गया है. रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
– डाॅ प्रवीण राम, सीएस
गोड्डा हॉस्पिटल प्रा लि में सोनोलाॅजिस्ट उपस्थित नहीं थे. शकुंतला मनपत्रिका सेवा सदन में सोनोलाॅजिस्ट के पद पर नियुक्त नहीं है. एहतियात के तौर पर अगले आदेश तक के लिये सील बंद कर दिया गया है.
– डाॅ. वनदेवी झा, नाेडल पदाधिकारी सह एसीएमओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें