20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

Giridih News: हीरोडीह थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि 18 अक्टूबर की रात्रि को हिरोडीह थाना अंतर्गत धुरैता मोड़ स्थित मो अनवर हुसैन पिता स्व हबीब मियां ग्राम जरीडीह थाना हिरोडीह के दुकान से जेएच-15यू-2885 नंबर की बुलेट गाड़ी चोरी कर ली गयी थी. इस संबंध में मो अनवर हुसैन ने हीरोडीह थाना को लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था.

बाइक चोरी करने वाले गिरोह का उद्भेदन खोरिमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने शनिवार को किया. हीरोडीह थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि 18 अक्टूबर की रात्रि को हिरोडीह थाना अंतर्गत धुरैता मोड़ स्थित मो अनवर हुसैन पिता स्व हबीब मियां ग्राम जरीडीह थाना हिरोडीह के दुकान से जेएच-15यू-2885 नंबर की बुलेट गाड़ी चोरी कर ली गयी थी. इस संबंध में मो अनवर हुसैन ने हीरोडीह थाना को लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार कांड के त्वरित उद्भेदन के लिए एक टीम का गठन किया गया. कांड के अनुसंधान के क्रम में तकनीकी सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए अप्राथमिक अभियुक्त राहुल कुमार दास पिता पुना दास साकिन शीतलपुर थाना मुफ्फसिल, आशीष कुमार पिता रवि साव साकिन महेशलुंडी थाना मुफ्फसिल, तुलसी कुमार दास उर्फ छोटू दास पिता कमल दास उम्र 20 वर्ष कोबड़ी थाना मुफ्फसिल तीनों जिला गिरिडीह को गिरफ्तार किया गया और राहुल कुमार दास पिता पुना दास साकिन शीतलपुर थाना मुफ्फसिल जिला गिरिडीह की निशानदेही पर गाड़ी को बरामद किया गया. साथ ही उक्त अभियुक्त ने धनवार थाना, देवरी थाना, हिरोडीह थाना के कई कांडों में चोरी गये बाइक व गृहभेदन में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसडीपीओ ने बताया कि कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है. पुलिस टीम में पुनि रोहित कुमार, पुअनि धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल, पुअनि मणिकांत कुमार, पुअनि सतेंद्र पाल, पुअनि अभिषेक महतो, पुअनि जीतमोहन स्यांसी, पुअनि तेजबली राम, पुअनि बिरेंद्र तिवारी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें