Advertisement
भजन-कीर्तन सुन सिख संगत हुए निहाल
शहीदी दिवस पर सिख समुदाय के लोगों ने सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव को याद किया. इस दौरान गुरुद्वारा में भजन-कीर्तन व लंगर का भी आयोजन किया गया. भजन-कीर्तन सुन सिख संगत निहाल हो उठे. गिरिडीह : सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव का 411 वां शहीदी दिवस सोमवार को स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा […]
शहीदी दिवस पर सिख समुदाय के लोगों ने सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव को याद किया. इस दौरान गुरुद्वारा में भजन-कीर्तन व लंगर का भी आयोजन किया गया. भजन-कीर्तन सुन सिख संगत निहाल हो उठे.
गिरिडीह : सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव का 411 वां शहीदी दिवस सोमवार को स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा में मनाया गया. इस दौरान गुरुद्वारा में भजन कीर्तन व लंगर का आयोजन किया गया. रागी जत्था द्वारा प्रस्तुत भजन-कीर्तन सुन लोग निहाल हो उठे.
साथ ही सैकड़ों लोगों ने लंगर चखा. स्थानीय रागी जत्था के भाई हरि सिंह ने गुरु अर्जुन देव जी की जीवनी पर भी प्रकाश डाला. इस दौरान गुरुद्वारा के बाहर छबील का आयोजन किया गया. मौके पर आने-जाने वाले लोगों को सिख समाज की ओर से कच्ची लस्सी भी पिलायी गयी. कार्यक्रम में सिख समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के अध्यक्ष गुणवंत सिंह सलूजा ने बताया कि गुरु अर्जुन देव जी जुल्म व अन्याय के विरुद्ध असहनीय कष्ट सहते हुए अपना बलिदान देकर धर्म की रक्षा की.
उन्होंने बताया कि गुरु अर्जुन देव जी को शहीदों का सरताज कहा जाता है. उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर के बीच इन्होंने हरिमंदिर साहिब जी का निर्माण करवाया था. उन्होंने नये नगर तरनतारन साहिब, करतारपुर साहिब (निकट जालंधर), छहर्टा साहिब, श्री हरगोबिंदपुर आदि बसाये थे. गुरु अर्जुन देव जी 30 मई 1606 को मुगलों के हाथों शहीद को प्राप्त हुए थे. उन्होंने बताया कि गुरु अर्जुन देव जी ने लोगों को विनम्र रहने का संदेश दिया.
ये थे मौजूद : मौके पर सचिव नरेंद्र सिंह सलूजा उर्फ शम्मी, अमरजीत सिंह सलूजा, राजेंद्र सिंह, सतविंदर सिंह सलूजा, तरणजीत सिंह सलूजा, गुरदीप सिंह बग्गा, राजीव सलूजा, कुंवरजीत सिंह, राजू सिंह, चरणजीत सिंह, परमजीत सिंह, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement