Advertisement
दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल
डुमरी थाना क्षेत्र के चीनो में जमीन विवाद को ले हंगामा एक पक्ष के आवेदन पर मामला दर्ज डुमरी. डुमरी थाना क्षेत्र के चीनो में बुधवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी़ इसमें दो महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गये. एक पक्ष ने डुमरी थाना में सात […]
डुमरी थाना क्षेत्र के चीनो में जमीन विवाद को ले हंगामा
एक पक्ष के आवेदन पर मामला दर्ज
डुमरी. डुमरी थाना क्षेत्र के चीनो में बुधवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी़ इसमें दो महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गये. एक पक्ष ने डुमरी थाना में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
थाना को दिये गये आवेदन में चीनो निवासी उस्मान अंसारी ने कहा है कि बुधवार की देर शाम गांव के शाकीर हुसैन, अब्दुल जब्बार, फरीदा खातून, गुलाम सरवर, शमीम अंसारी, शमीम अंसारी की पत्नी और अब्दुल जहीर विवादित जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण करा रहे थे. जब वह निर्माण रोकने के लिए वहां गया तो उक्त सभी लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. यह देखकर जब उसे बचाने के लिए उसकी पुत्रवधू जैफुन खातून व पत्नी सहाबुन खातून पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट की गय. मारपीट में तीनों जख्मी हो गये. इस संबंध थाना प्रभारी श्यामचन्द्र सिंह ने कहा कि शिकायत के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement