Advertisement
नगर निगम चुनाव कराने से डर रही तृणमूल सरकार
दुर्गापुर. शहर के 28 नंबर वार्ड स्थित सागरभांगा के बाउरीपाड़ा में भाजपा ने सभा का आयोजन किया. इस दौरान 40 माकपा समर्थकों ने भाजपा का दामन थाम लिया. आला नेताओं ने उन्हें झंडा थमा पार्टी में शामिल िकया. सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री राजकुमारी केसरी ने कहा िक देश में भाजपा के िवकास […]
दुर्गापुर. शहर के 28 नंबर वार्ड स्थित सागरभांगा के बाउरीपाड़ा में भाजपा ने सभा का आयोजन किया. इस दौरान 40 माकपा समर्थकों ने भाजपा का दामन थाम लिया. आला नेताओं ने उन्हें झंडा थमा पार्टी में शामिल िकया. सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री राजकुमारी केसरी ने कहा िक देश में भाजपा के िवकास कार्यों से प्रभािवत होकर विरोधी दल के नेता व कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हार के भय से तृणमूल कांग्रेस दुर्गापुर नगर निगम का चुनाव टाल रही है. जनता आंख बंद करके नहीं बैठी है, वह सब कुछ देख रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र की योजनाओं का नाम बदल उसे अपना नाम देकर राज्य की जनता को धोखा दे रही है. भाजपा को सांप्रदाियक पार्टी का नाम देकर तृणमूल लोकप्रियता बटोरना चाहती है. उन्होंने कहा िक राज्य में महिलाएं असुरक्षित है.
छेड़खानी, दुष्कर्म यहां के लिये आम बात बन गयी है. हाल ही में कांकसा में एक महिला से जबरदस्ती की गयी. दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग पर कांकसा थाने में ज्ञापन िदया गया लेिकन पुिलस प्रशासन भी सत्तारूढ दल के इशारे पर ही काम कर रही है. औद्योगिक शहर इस्पातनगरी में भाजपा समर्थित बीएमएस को मान्यता देने के लिये बालाजी प्लांट में ज्ञापन दिया गया है. इससे बीएमएस समर्थकों में उत्साह का माहौल है. मौके पर भाजपा नेता अखिल मंडल, कल्याण दुबे एवं लखन घरोई सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement