Advertisement
छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने व नियमित ठहराव पर जोर
शिक्षक कर्मचारी की बैठक में नामांकन समिति का गठन 15 दिन लगातार अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का काट जायेगा नाम गिरिडीह : शिक्षक कर्मचारी की बैठक शुक्रवार को मकतपुर उच्च विद्यालय में हुई. अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रामचंद्र प्रसाद गुप्ता ने की. बैठक में विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने तथा उनके नियमित ठहराव पर जोर दिया […]
शिक्षक कर्मचारी की बैठक में नामांकन समिति का गठन
15 दिन लगातार अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का काट जायेगा नाम
गिरिडीह : शिक्षक कर्मचारी की बैठक शुक्रवार को मकतपुर उच्च विद्यालय में हुई. अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रामचंद्र प्रसाद गुप्ता ने की. बैठक में विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने तथा उनके नियमित ठहराव पर जोर दिया गया. सत्र 2017-18 में वर्ग नवम में नामांकन के लिए समिति गठित की गयी. नामांकन समिति की सिफारिश के आधार पर ही छात्र-अभिभावक की उपस्थिति में नामांकन लेने का निर्णय हुआ. अभिभावक अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने का हलफनामा देंगे.
15 दिन लगातार अनुपस्थित रहने वाले छात्र का नाम काटकर अभिभावक को सूचना दी जाएगी. विद्यालयों में छात्रों की नियमित उपस्थिति व ठहराव हेतु छात्र-अभिभावक व शिक्षक की समय-समय पर बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में विष्णु प्रसाद चौधरी, लालशंकर पाठक, लक्ष्मीकांत पांडेय, चंदन सिंह, विजय कुमार, प्रकाश कुमार, हेमंत कोले, मंजु कुमारी, अन्नपूर्णा रानी, राजेंद्र प्रसाद, अरूण कुमार, हेमलाल महतो, गुलाबी टुडू, परमेश्वर महतो आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement