बैठक में सदस्यों ने उठाये कई सवाल
गिरिडीह : सोमवार को हुई जिला परिषद की बैठक में जिप सदस्यों ने अपने क्षेत्र से जुड़े कई सवाल उठाये. इसमें प्रमुख रूप से पेयजल व स्वच्छता विभाग, विद्युत विभाग व कृषि से जुड़े सवाल शामिल है. बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने की. निर्णय हुआ कि पीडीएस के तहत खाद्यान्न काउठाव व वितरण पंचायत प्रतिनिधियों की देख-रेख में किया जायेगा और इसके सत्यापन के बाद ही भुगतान होगा.
आंगनबाड़ी केंद्र के लिए कहीं से भी पोषाहार का क्रय करने का प्रस्ताव पारित किया गया, लेकिन फर्जी वाउचर की जांच की जायेगी. सरकार से अनुमति मिलने के उपरांत जिले में 41 नये विद्यालय खुलेंगे. बैठक में 3 करोड़ 17 लाख 5 हजार 700 रुपये की 8 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी. धनवार व डुमरी में सामुदायिक भवन सह विवाह भवन का निर्माण कराने तथा जमुआ के निरीक्षण भवन के हाते में दुकान बनाने का भी निर्णय हुआ. खिजुरी व सरिया के निरीक्षण भवन की चहारदीवारी तथा पहुंच पथ का निर्माण कराने का प्रस्ताव हुआ.
जबकि हुट्टी बाजार में नया गेस्ट हाउस बनाने का निर्णय लिया गया. निर्मल भारत अभियान के तहत पूरे जिले में 24718 शौचालय भवन बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. गत बैठक के अनुपालन की समीक्षा की गयी और जिला स्तरीय पदाधिकारियों की अगली बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी प्रस्ताव पारित हुआ.
बैठक का संचालन डीडीसी दिनेश प्रसाद ने किया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, जिप सदस्य प्रशांत जायसवाल, राजेश यादव, मनोज पांडेय, बिरनी प्रमुख सीताराम सिंह, बेंगाबाद प्रमुख मीना देवी, जयंती चौधरी, मौलाना जाकीर, विनय संथालिया, हीरालाल मुमरू, प्रमिला मेहरा, गिरिडीह प्रमुख राधा देवी, सरिता कंधवे, बैजनाथ यादव, सनवर जहां, गांडेय प्रखंड प्रमुख अंजु देवी आदि मौजूद थे.