28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल के भावी सीइओ के घर सीबीआइ छापा

तीन दिन पहले बीएसएल में हुआ था तबादला आज देना था योगदान राउरकेला/बोकारो : बीएसएल के भावी सीइओ व राउरकेला स्टील प्लांट के इडी वर्क्स बीपी वर्मा के आवास और कार्यालय पर रविवार की शाम सात बजे से सीबीआइ की टीम ने छापेमारी की. भुवनेश्वर व राउरकेला की आठ टीम बनाकर सीबीआइ टीम छापेमारी कर […]

तीन दिन पहले बीएसएल में हुआ था तबादला

आज देना था योगदान
राउरकेला/बोकारो : बीएसएल के भावी सीइओ व राउरकेला स्टील प्लांट के इडी वर्क्स बीपी वर्मा के आवास और कार्यालय पर रविवार की शाम सात बजे से सीबीआइ की टीम ने छापेमारी की. भुवनेश्वर व राउरकेला की आठ टीम बनाकर सीबीआइ टीम छापेमारी कर रही है. सेक्टर 19 स्थित एसबी 3 क्वार्टर में तथा प्लांट स्थित कार्यालय में दस्तावेजों को खंगाले जा रहे हैं. कई महत्वपूर्ण दस्तावेज व कंप्यूटर के हार्ड डिस्क जब्त किये गये हैं. खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी. विदित हो कि बीपी वर्मा का दो दिन पहले बोकारो तबादला कर दिया गया था. एक अप्रैल 2017 से बीएसएल के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी का पदभार संभालने वाले थे
बीएसएल के भावी
इस संबंध में छह जनवरी को नियोजन आदेश जारी किया जा चुका है. श्री वर्मा वर्तमान में राउरकेला स्टील प्लांट में इडी (वर्क्स) के तौर पर कार्यरत हैं.
राउरकेला स्टील प्लांट के इडी वर्क्स हैं बीपी वर्मा
बीपी वर्मा के आवास पर छापेमारी करने पहुंची सीबीआइ टीम.
बीएसएल में पहले भी दे चुके हैं सेवा
श्री वर्मा ने 24 जनवरी 1983 में बोकारो इस्पात संयंत्र से जुड़े थे. इसके बाद दोबारा 21 जुलाई 2010 तक कोक ओवन विभाग में बतौर डीजीएम सेवा दी. इसके बाद सेल की सीसीएसओ इकाई- धनबाद में 22 जुलाई 2010 से 30 अप्रैल 2011 तक सेवा दी. श्री वर्मा फिर से बीएसएल से एक मई 2011 में जुड़े. नौ जनवरी 2016 तक बीएसएल के कोक ओवन विभाग से बतौर जीएम जुड़े रहे. 10 जनवरी 2016 को राउरकेला स्टील प्लांट में सेवा देना शुरू किया. छह जनवरी को बीपी वर्मा का ट्रांसफर राउरकेला से बोकारो इस्पात संयंत्र में हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें