Advertisement
सिलेंडर में रिफिल के दौरान लगी आग
तिसरी चौक की घटना बड़ा हादसा टला पुलिस कर रही दुकानदार के पुत्र से पूछताछ तिसरी : तिसरी चौक पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया. यहां स्थित विजय बर्णवाल की दुकान में एक सिलेंडर रिफिल करने के दौरान आग लग गयी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के बाद […]
तिसरी चौक की घटना बड़ा हादसा टला
पुलिस कर रही दुकानदार के पुत्र से पूछताछ
तिसरी : तिसरी चौक पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया. यहां स्थित विजय बर्णवाल की दुकान में एक सिलेंडर रिफिल करने के दौरान आग लग गयी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
आग लगने के बाद दुकानदार ने सिलेंडर को सड़क पर छोड़ दिया, जिससे एक घंटे तक अफरा-तफरी मची रही और आवागमन भी बाधित रहा. बाद में अग्नि शामक यंत्र से आग को बुझाया जा सका. सूचना मिलने के बाद पुलिस दुकानदार विजय बर्णवाल के पुत्र विकास को पूछताछ के लिए थाना लायी है. तिसरी चौक पर सिलेंडर में आग लगने की यह दूसरी घटना है. तिसरी चौक के दोनों किनारों में लगभग सौ दुकानें हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. किस परिस्थिति में दुकानदार विजय बर्णवाल सिलेंडर में रिफिल कर रहा था. इसकी भी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement