28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिनायीं सरकार की उपलब्धियां आह्वान. झंडा मैदान में भाजपा के ‘विकास पर्व’ का आयोजन

सरकार की उपलब्धियोें को जन-जन तक पहुंचाने के मकसद से राज्य भर में विकास-पर्व मनाया जा रहा है. गिरिडीह के झंडा मैदान में आयोजित विकास पर्व सम्मेलन के मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि राज्य विकास के रास्ते आगे जा रहा है. गिरिडीह : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा […]

सरकार की उपलब्धियोें को जन-जन तक पहुंचाने के मकसद से राज्य भर में विकास-पर्व मनाया जा रहा है. गिरिडीह के झंडा मैदान में आयोजित विकास पर्व सम्मेलन के मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि राज्य विकास के रास्ते आगे जा रहा है.

गिरिडीह : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार जनता के सपनों को साकार कर रही है. शहरों व गांवों का विकास हो रहा है. दो वर्ष में प्रदेश भर में 64 सौ किमी सड़क व 233 पुलों का निर्माण हुआ है. उक्त बातें उन्होंने शनिवार को झंडा मैदान में आयोजित विकास पर्व सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही.
विकास के रास्ते आगे जा रहा राज्य : मंत्री ने कहा कि शिक्षा की स्थिति बेहतर करने के लिए 18 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की गयी. वर्ष 2019 तक 16 हजार किमी नयी सड़कों के बन जाने से पहुंच पथ की समस्या खत्म हो जायेगी. श्री मुंडा ने कहा कि किसानों के लिए रघुवर सरकार ने अलग से कृषि बजट बनाकर किसानों का मान सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास के रास्ते राज्य को आगे ले जा रही है. सड़कों का जाल बिछाने के साथ-साथ शहरों का सौंदर्यीकरण हो रहा है. झारखंड प्रदेश को खुशहाल व ऊर्जावान बनाने की दिशा में सरकार कार्यरत है. गरीबों के लिए कई योजनाएं क्रियान्वित की गयी हैं.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने को कहा. श्री मुंडा ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में पूरा देश विकास कर रहा है. बाद में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री श्री मुंडा ने सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही की शिकायत के खिलाफ जांच कराने की बात कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश सेठ ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री बसंत भोक्ता कर रहे थे. कार्यक्रम को इनके अलावे पूर्व विधायक लालचंद महतो, जिला बीस सूत्री कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, सुरेंद्र राय, यदुनंदन पाठक, विनय शर्मा, बाबुल प्रसाद गुप्ता, अनूप सिन्हा, कन्हैया ओझा, संदीप डंगेइच,
सुबोध राय आदि ने भी संबोधित किया. इनके अलावे जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, अर्जुन बैठा, देवराज, मनोज सिंह, रामचंद्र साहु, शुकदेव प्रसाद साहु, संजू सिंह, मीरा देवी, सुनीत कुमार, संजय सिंह, विजय सिंह, दीपक स्वर्णकार, हब्लु गुप्ता, जयप्रकाश साहा, संजीत सिंह, भागीरथ मंडल, गोपाल विश्वकर्मा, डा. राजेश पोद्दार, प्रवीण चैधरी, सदानंद राम, मनोज यादव, मणीलाल साहु, सदानंद वर्मा, महेंद्र वर्मा, रंजीत मरांडी, दीपक पंडित आदि उपस्थित थे. इधर सम्मेलन के दाौरान कार्यकर्ताओं की संख्या अपेक्षाकृत कम रहना चर्चा का विषय रही.
दो सालों में झारखंड में 64 सौ किमी सड़क व 233 पुल बने : नीलकंठ
देश को नयी दिशा दे रही भाजपा सरकार : रवींद्र
कोडरमा के सांसद डा. रवींद्र कुमार राय ने कहा कि भाजपा सरकार देश को नयी दिशा दे रही है. ग्रामीण विकास, शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य समेत कई क्षेत्रों में विकास के नये आयाम गढ़े जा रहे हैं. जो काम पिछले 65 वर्षों में नहीं हुआ वह काम मोदी सरकार के कार्यकाल में हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं की बातों को नहीं सुनेंगे वह भाजपा कार्यकर्ताओं के कोप का भाजन बनेंगे.
जन-जन का विकास कर रही सरकार : पांडेय
गिरिडीह के सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार जन-जन का विकास कर रही है. गरीब-गुरबों तक विकास की रोशनी पहुंचायी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का नाम दुनिया में रोशन हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता से किया वादा पूरा कर रही है.
माल्यार्पण नहीं करने से भाजपाई नाराज
विकास पर्व सम्मेलन के दौरान जमुआ व धनवार के कई भाजपाई नाराज होकर कार्यक्रम से उठ कर चले गये. बताया गया कि मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा को माल्यार्पण करने का मौका नहीं मिलने उक्त प्रखंडों से आये भाजपाई नाराज हो गये. इसके बाद धीरे-धीरे सभी लोग कार्यक्रम स्थल से निकलते चले गये.
जनहित में हुए विकास कार्य : शाहाबादी
गिरिडीह के विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने जनता के विकास के लिए कई योजनाओं को क्रियान्वित किया है. सड़क व पुल-पुलिया बनाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के विकास कार्यों को देखकर विपक्षी नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है.
जनता का शासन स्थापित : जयप्रकाश
गांडेय के विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि वर्तमान में जनता का शासन स्थापित है. शहरों से लेकर गांवों तक विकास योजना धरातल पर उतारी जा रही. भ्रष्टाचार पर लगाम लग गया है. उन्होंने नोटबंदी व कैशलेस के बारे में भी विस्तार से चर्चा की.
सड़कों का बिछ रहा जाल : केदार
जमुआ के विधायक केदार हाजरा ने कहा कि रघुवर सरकार के कार्यकाल में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. जिन गांवों में पहले पहुंचने में परेशानी होती थी उन गांवों में पहुंच पथ को विकसित किया गया है. किसानों के हित में कदम उठाये जा रहे हैं.
सरकार की योजनाओं से रू-ब-रू करायें: नागेंद्र
बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो ने केंद्र व रघुवर सरकार के कार्यकाल में हो रहे विकास कार्यों का विस्तार से जिक्र किया. कहा कि भाजपा सरकार मजबूती के साथ कदम उठा रही है. विकास मुख्य उद्देश्य है. इसकी सार्थकता के लिए कार्य योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा.
वादों को पूरा कर रहे हैं पीएम : लक्ष्मण
भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से किये वादे को पूरा कर रहे हैं. मोदी सरकार के नेतृत्व में स्वच्छ प्रशासन कायम हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाये जा रहे हैं.
मंच पर जगह नहीं मिलने से बाबुल नाराज
कार्यक्रम के दौरान मंच पर जगह नहीं मिलने से भाजपा के वरिष्ठ नेता व वार्ड पार्षद बाबुल प्रसाद गुप्ता नाराज हो गये. संबोधित करने के लिए गिरिडीह व कोडरमा सांसद के मंच पर आने से अगली पंक्ति में बैठे कई नेताओं को कुर्सी छोड़नी पड़ी. श्री गुप्ता भी कुर्सी छोड़ कर उठ गये. हालांकि दूसरी पंक्ति में बैठे नेताओं के कुर्सी नहीं छोड़े जाने से वे नाराज होकर मंच से नीचे उतर आये. उन्होंने कहा कि मंच पर नेताओं के बैठने का कोई सिस्टम नहीं दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें