मुखिया का आरोप, रिश्वत लेकर कोयला लदी बैलगाड़ी का हो रहा संचालन
Advertisement
ओपी प्रभारी के खिलाफ मंत्री को सीडी सौंपी
मुखिया का आरोप, रिश्वत लेकर कोयला लदी बैलगाड़ी का हो रहा संचालन गिरिडीह : नवडीहा ओपी प्रभारी नारद पासवान पर कोयला लदी बैलगाड़ी का संचालन करवाने व प्रति बैलगाड़ी के लिये 150 से 200 रुपये का रिश्वत लेने का आरोप एक मुखिया ने लगाया है. इस आरोप के साथ जमुआ प्रखंड के कुरहोबिंदो के मुखिया […]
गिरिडीह : नवडीहा ओपी प्रभारी नारद पासवान पर कोयला लदी बैलगाड़ी का संचालन करवाने व प्रति बैलगाड़ी के लिये 150 से 200 रुपये का रिश्वत लेने का आरोप एक मुखिया ने लगाया है. इस आरोप के साथ जमुआ प्रखंड के कुरहोबिंदो के मुखिया शंकर प्रसाद शर्मा ने शनिवार को एक पत्र व एक सीडी ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा को सौंपी है. शंकर का दावा है कि सीडी में नवडीहा प्रभारी नारद पासवान की आवाज कैद है जो कोयला लदी बैलगाड़ी को बिहार की सीमा की ओर भेजने के लिये प्रति बैलगाड़ी 150 से 200 रुपये की मांग कर रहे हैं. मुखिया ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
तस्करों पर की कार्रवाई तो रची गयी साजिश: नारद
इधर अपने ऊपर लगे आरोपों को नवडीहा ओपी के प्रभारी ने गलत बताया है. कहा है कि जो सीडी मंत्री को दी गयी उसमें उनकी आवाज है ही नहीं. उन्हें फंसाने के लिये साजिश रची गयी है. कहा कि जब से वे ओपी प्रभारी बने हैं तब से इलाके में कोयला तस्करों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है. उनके कारण कोयला तस्करों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इसी कार्रवाई के कारण उन्हें फंसाने के लिये नकली सीडी बनायी गयी है. कहा मुखिया शंकर प्रसाद वर्मा पर हाल में ही हरिजन उत्पीड़न समेत कई प्राथमिकी भी दर्ज हुई है. इससे भी शंकर बौखलाहट में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement