गिरिडीह : दुमका जेल प्रशासन द्वारा झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ आम आदमी की तरह किये गये व्यवहार के खिलाफ जिला झाविमो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जेपी चौक के समक्ष मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका. मौके पर सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की. इस दौरान नुक्कड़ सभा भी आयोजित की गयी.
जिलाध्यक्ष महेश राम ने कहा कि झारखंड सरकार तानाशाही पर उतर आयी है. जिस प्रकार से सरकार के इशारे पर दुमका जेल प्रशासन ने झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री श्री मरांडी के साथ व्यवहार किया है वह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ श्री मरांडी के नेतृत्व में लगातार आंदोलन किया जा रहा है. मौके पर प्रो. एचएन देव, सुमन सिन्हा, राजेश जायसवाल, टेको रविदास, मो. सिराज इमाम, साबिर खान, प्राणबल्लभ भक्त, सुरेश मंडल, जगरनाथ गोप, विनोद वर्मा, मनोज पंडित, मो. जहांगीर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
बिरनी. क्षुब्ध झाविमो कार्यकर्ताओं ने बिरनी में भी सीएम का पुतला दहन किया. इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने बिराजपुर मोड़ से लेकर पलौंजिया +2 उवि तक पैदल मार्च कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष व महासचिव राजेंद्र राम ने किया. मौके पर रज्जाक अंसारी, सरजुलाल पासवान, किशुन राम, रामसहाय सिंह, सुभाष वर्मा, सुखदेव साव, सुभाष दास, दरबारी राम थे.
गावां. झाविमो कार्यकर्ताओं ने गावां बाजार में जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. वक्ताओं ने कहा कि सरकार आम जनता की आवाज को दबाने का काम कर रही है. मौके पर झाविमो प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम यादव, जिप सदस्य राजेंद्र चौधरी, शिबू यादव, आयूष सिन्हा, कांग्रेस यादव, मुन्ना सिंह, मनोज सिंह, मरगुब आलम, बबलू साहा आदि मौजूद थे.
तानाशाही रवैया अपना रही है सरकार : गांडेय/बेंगाबाद. झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी का दुमका कारा में रोकने व अपमान करने के विरोध में झाविमो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के पास सीएम रघुवर दास का पुतला फूंका. पुतला दहन का नेतृत्व कर रहे झारखंड विकास युवा मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष सुकदेव मंडल ने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. मौके पर प्रखंड महासचिव तेजो रविदास, महामंत्री राजु राणा, प्रखंड सचिव मनोज कुमार सिंह, संचित गुप्ता, वासुदेव मंडल, उसमान अंसारी, प्रदीप स्वर्णकार, वासुदेव सिंह, सोहराब अंसारी, बिल्टु राय, अवधेश राय, संजय वर्मा, अनवर अंसारी आदि थे. इधर, बेंगाबाद चौक पर भी नारेबाजी के साथ सीएम का पुतला दहन किया गया. मौके पर महामंत्री प्रवीण राम, महेंद्र अग्रवाल, रामप्रकाश सिंह, बाबुंचद साव, टुनटुन दुबे, विनोद पंडित, रेणुलाल चौरसिया, परमेश्वर मरांडी, अंजुमन अंसारी, राकेश राणा, चंद्रदेव सिंह, अनिल सिंह, बुधन साव आदि मौजूद थे.
देवरी में भी कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध : देवरी. झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को दुमका में जेल गेट पर रोके जाने का विरोध शनिवार को देवरी के झाविमो कार्यकर्ताओं ने किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने थाना मोड़ के पास मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका. पुतला दहन का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष अनिल चौधरी कर रहे थे. पार्टी नेता सत्यनारायण दास ने कहा कि भाजपा सरकार मनमानी पर उतर आयी है. मौके पर युवा मोरचा के अध्यक्ष रामनारायण दास, छात्र नेता मनीष चौधरी, जयदेव राय, मोजाहिद अंसारी, दिगंबर राय, रामदेव वर्मा, ब्रह्मदेव सिंह, रामकिशुन हाजरा, हबीब अंसारी आदि थे.
राजधनवार. दुमका जेल में बंद छात्र नेताओं से मिलने गये झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी से पहचान पत्र मांगे जाने से क्षुब्ध झाविमो कार्यकर्ताओं ने धनवार गांधी चौक में भी शनिवार की शाम को सीएम का पुतला जलाया. मौके पर सुनील सिंह, देवनारायण यादव, अजीत रजक, विकेंद्र साहा, सुकेज हेंब्रम, संजय वर्मा, छत्रधारी वर्मा, रामदेव यादव, आफताब आलम, मंटू कुमार पंकज आदि मौजूद थे.