डीसी ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर सर्व शिक्षा अभियान के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने पर जमुआ बीइइओ को शो-कॉज किया. साथ ही अन्य बीइइओ को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत दी.
गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने बुधवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अनुपस्थित रहने पर डीसी ने जमुआ बीइइओ गौतम कुमार सिंह को शो-कॉज करते हुए एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया, वहीं विभागीय कार्य के निष्पादन में दिलचस्पी नहीं लेने व प्रगति प्रतिवेदन जमा नहीं करने के आरोप में अन्य बीइइओ को फटकारा. साथ ही कार्यशैली सुधारने की चेतावनी दी. डीसी ने कहा कि 25 दिसंबर तक सरकारी स्कूलों में गुणवत्तायुक्त बेंच-डेस्क का क्रय करायें और इसका यूसी जमा करायें. गुणवत्तायुक्त में शिकायत मिली तो दोषी स्कूल सचिव पर कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों का मानदेय भुगतान मुखिया के हस्ताक्षर से ही किया जायेगा. मुखिया पारा शिक्षकों की उपस्थिति विवरणी में हस्ताक्षर करेंगे. डीसी ने सभी सरकारी स्कूलों का विद्युतीकरण करने को कहा. एक सप्ताह के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की जायेगी.
स्कूल भवन निर्माण में गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई : असैनिक कार्य की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि जिन लोगों ने विद्यालय भवन की राशि में गड़बड़ी की है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
अगर पारा शिक्षक के स्तर से गड़बड़ी हुई है तो उनके मानदेय से राशि की कटौती बीइइओ करेंगें और अगर सरकारी शिक्षक के स्तर से गड़बड़ी की गयी है तो डीडीओ उनके वेतन से कटौती कर राशि समायोजित करेंगे. उपायुक्त ने संकुल स्तर पर स्वास्थ्य कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्कूलों में किचन शेड के निर्माण में सचिव स्तर से लापरवाही बरते जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन मांगा.
ये थे मौजूद : बैठक में डीएसइ कमला सिंह, डिप्टी डीएसइ एमके पांडेय, एडीपीओ पीयूष कुमार, सहायक अभियंता विनय कुमार सिंह, प्रभाग प्रभारी राणू बोस समेत कई बीइइओ मौजूद थे.