28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे जमुआ की सरिता को

गिरिडीह : 11 फरवरी का दिन गिरिडीह स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ झारखंड के 10 जिलों के लिए गौरव का दिन होगा. इस दिन पल्स-पोलियो टीकाकरण के क्षेत्र में बेहतर योगदान के मद्देनजर झारखंड की जिन 10 एएनएम को राष्ट्रपति पुरस्कृत करेंगे, उनमें जमुआ की सरिता सिन्हा भी एक हैं. श्रीमती सिन्हा बिहार के मुंगेर की […]

गिरिडीह : 11 फरवरी का दिन गिरिडीह स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ झारखंड के 10 जिलों के लिए गौरव का दिन होगा. इस दिन पल्स-पोलियो टीकाकरण के क्षेत्र में बेहतर योगदान के मद्देनजर झारखंड की जिन 10 एएनएम को राष्ट्रपति पुरस्कृत करेंगे, उनमें जमुआ की सरिता सिन्हा भी एक हैं. श्रीमती सिन्हा बिहार के मुंगेर की रहने वाली है. इन दिनों जमुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित हैं. जमुआ के साथ- साथ पेठहंडी इनका कार्य क्षेत्र रहा है.

श्रीमती हांसदा को यह सम्मान आगामी 11 फरवरी को नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रपति के हाथों दिया जायेगा. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीएमपी राय के अनुसार सरिता उनके विभाग की सक्रिय व मुस्तैद कर्मी है.

उन्होंने कहा कि टीकाकरण का एमसीएच रजिस्टर को दुरुस्त रखने के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य अभियान कार्यक्रमों में भी वह मुस्तैद रहती है. महिलाओं के साथ-साथ बच्चों के टीका पर विशेष ध्यान रखती है. पल्स पोलियो जैसे विश्वस्तरीय अभियान में सरिता ने उल्लेखनीय योगदान दिया है. इधर, सरिता कहती है कि स्वास्थ्यकर्मियों के सहयोग से उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने कहा कि गांव के लोगों की सेवा से उन्हें सुकून मिलता है.

जो होंगी पुरस्कृत

जिला एएनएम का नाम

गिरिडीह सरिता सिन्हा

बोकारो मार्गेट हांसदा

कोडरमा ज्योति तिर्की

देवघर सुमित्र कुमारी

सरायकेला खरसांवा संगीता सांगा

रांची मैरी वर्जीनिया

हजारीबाग रेखा कुमारी

जामताड़ा ए-इसथर दास

दुमका विनीता कुमारी

रामगढ़ छाया रवानी

11 को तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में होगा सम्मान

पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता को ले आगामी 11 फरवरी को नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रलय, भारत सरकार एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. ‘अ प्राउड इंडिया सेलेब्रेट्स थ्री इयर्स ऑफ फ्रीडम फ्रॉम पोलियो’ नाम के कार्यक्रम में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी तथा स्वास्थ्य मंत्री उपस्थित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें