27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गापूजा की रही धूम

ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुर्गापूजा की धूम रही. श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से मां दुर्गा की आराधना की. इस दौरान कहीं मंगलवार तो कहीं बुधवार को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित की गयी. लोगों ने नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी. गिरिडीह. जिले में धूमधाम से दुर्गापूजा का त्योहार मनाया गया. इस दौरान ग्रामीण […]

ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुर्गापूजा की धूम रही. श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से मां दुर्गा की आराधना की. इस दौरान कहीं मंगलवार तो कहीं बुधवार को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित की गयी. लोगों ने नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी.
गिरिडीह. जिले में धूमधाम से दुर्गापूजा का त्योहार मनाया गया. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष उत्साह दिखा. विभिन्न जगहों पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन मंगलवार व बुधवार को किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां दुर्गे को विदाई दी.
वहीं सुहागिन महिलाओं ने सिंदूर खेला की रस्म भी निभायी. इसके बाद गाजे बाजे के साथ भव्य विसर्जन जुलूस निकाला गया़ डुमरी प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार को ही प्रखंड के सभी स्थानों पर स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. डुमरी, जामतारा, इसरी बाजार आदि के मंदिरों में दोपहर बाद मां दुर्गा का गोद भरने की रस्म निभायी गयी. इसके बाद गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. इससे पूर्व महानवमी पर जामतारा,इसरी बाजार आदि मंदिरों में भंडारा लगाया गया. बेंगाबाद प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र कीअधिकांश दुर्गापूजा समितियों द्वारा बुधवार की शाम को प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
बेंगाबाद मुख्य बाजार, खुरचुट्टा दुर्गा मंदिर, मानजोरी, झलकडीहा, गेंदरों सहित कई अन्य स्थानों पर बुधवार को प्रतिमा का विसर्जन किया गया. शांति व्यवस्था के लिए बेंगाबाद पुलिस के अलावा दंडाधिकारी सह सीओ शंभु राम, बीडीओ मो़ असलम मुस्तैद रहे. जमुआ प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के बाटी एवं मिर्जागंज में मंगलवार की देर शाम प्रतिमा का विसर्जन किया गया. वहीं जमुआ, चितरडीह, खरगडीहा, चरघरा आदि जगहों पर स्थापित की मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को किया गया. मौके पर बाटी के जय मां अम्बे पूजा समिति के अध्यक्ष मनी सिंह, युवा प्रमुख दिलीप कुमार, देवेंद्र वर्मा, पिंटू वर्मा, दीपचंद वर्मा, छोटेलाल वर्मा,अरुण वर्मा, नारायण महतो, राजकुमार वर्मा आदि सक्रिय रहे. वहीं जमुआ पंच मंदिर परिसर में राजेंद्र प्रसाद राय,मुन्ना राय, मुंसी साव, सुखदेव यादव, नारायण साव आदि मौजूद थे. तिसरी प्रतिनिधि के अनुसार यहां भी बुधवार को प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
विजयादशमी को यहां आॅर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक सुनील साह, अध्यक्ष मनोज यादव, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, मोहन वर्णवाल, मुन्ना मोदी, पंकज सिंह, रिंकू वर्णवाल, संजीत सिन्हा, राकेश सिन्हा, मुन्ना गुप्ता, किशोरी साव, राजेश सिंह, बैकुंठ अग्रवाल, अनिल सिन्हा, संतोष गुप्ता आदि सक्रिय रहे. प्रखंड के चंदौरी, गुमगी में भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनायी गयी. पीरटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार दुर्गापूजा संपन्न होने पर जगह-जगह पर जागरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्रखंड के चिरकी, पालगंज, हरलाडीह एवं मधुबन में दुर्गापूजा का आयोजन किया गया था. सोमावार की रात चिरकी में भक्ति जागरण का उद्घाटन थाना प्रभारी रुखसार अहमद, सांसद प्रतिनिधि श्याम प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि बबलू कुमार साव, पूजा समिति के अध्यक्ष अमित कुमार, नवीन भदानी एवं संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मंगलवार को प्राचीन मंदिर पालगंज के प्रांगण में भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. मधुबन एवं हरलाडीह में भी दुर्गापूजा की धूम रही.
हजारीबाग रोड. सरिया व आसपास के क्षेत्रों में प्रतिमा विसर्जन के साथ शारदीय नवरात्र संपन्न हो गया. सरिया स्थित भगला काली मंडप, किस्टो दुर्गा मंदिर, रेलवे स्टेशन, आइडब्ल्यू व वसुश्री में धूमधाम से मां दुर्गा की पूजा की गयी. मंगलवार की देर शाम सभी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. वहीं पूजा को लेकर यहां लगे मेले का भी लोगों ने लुत्फ उठाया. सरिया के अलावा बागोडीह, चिचाकी, कोयरीडीह, केशवारी आदि जगहों पर भी धूमधाम से दुर्गापूजा की गयी. एसडीएम पवन कुमार मंडल, एसडीपीओ दीपक शर्मा व बीडीओ शशिभूषण वर्मा स्वयं विधि व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें