Advertisement
बेंगाबाद की हरिला पंचायत में महिला ग्राम संगठन ने की बैठक
हर घर में शौचालय बनाने पर जोर बेंगाबाद : शौचालय के महत्व और जरूरत को देखते हुए महिला ग्राम संगठन के सदस्यों ने सोमवार को हरिला पंचायत में बैठक की. संगठन की महिलाओं ने कहा कि शौचालय के अभाव में महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. कहा कि शौचालय हर घरों में बने […]
हर घर में शौचालय बनाने पर जोर
बेंगाबाद : शौचालय के महत्व और जरूरत को देखते हुए महिला ग्राम संगठन के सदस्यों ने सोमवार को हरिला पंचायत में बैठक की. संगठन की महिलाओं ने कहा कि शौचालय के अभाव में महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. कहा कि शौचालय हर घरों में बने इसके लिए महिलाओं को आगे आना होगा. मौके पर संगठन की महिलाओं ने स्थानीय मुखिया को भी आमंत्रित किया और उन्हें अपने इस संकल्प की जानकारी दी. मुखिया मुन्ना प्रसाद सिंह ने कहा कि महिलाओं का यह संकल्प काफी सराहनीय है. लोग शौचालय का महत्व समझें .
इस क्रम में महिला ग्राम संगठन कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया, जहां महिलाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. मौके पर मुनी देवी, हुसैन आरा बीबी, बसंती देवी, सबिता देवी, ज्योति देवी, विनिता देवी, लीलु कुमारी, सुरेश यादव, दीपक कुमार वर्मा, अश्विनी, टहलु प्रसाद वर्मा, मनोज प्रसाद वर्मा, सुरेश वर्मा, राकेश वर्मा, आलम कुमार वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement