शुक्रवार को सेवाटांड़ निवासी युवक की आंध्रप्रदेश में हो गयी थी मौत
ग्रामीणों ने मुआवजा के लिए रोका एंबुलेंस
डुमरी : डुमरी प्रखंड के सेवाटांड़ निवासी अघनु महतो के पुत्र कामेश्वर (34) का शव सोमवार को गंव पहुंचा तो यहां कोहराम मच गया. गत 28 अगस्त को टावर लाइन में काम करने के लिए वह आंध्रप्रदेश के महबूब नगर गया था. इस दौरान बीते शुक्रवार को काम करने के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.
शव को लेकर आये एंबुलेंस को मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर रोक दिया. सूचना पर डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, पूर्व विधायक शिवा महतो, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव दामोदर महतो व पूर्व जिप सदस्य जीवाधन महतो गांव पहुंचे और टावर लाइन के संवेदक के आदमी को बुलाकर मुआवजा राशि के संबंध में बात की गयी. संवेदक के आदमी ने तत्काल बीस हजार रुपये देने और मंगलवार को संवेदक को बुलाकर मुआवजा राशि तय करने का आश्वासन दिया.
इसके बाद शव को एंबुलेंस से उतारा गया. मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो, आजसू पार्टी के गिरीडीह जिला उपाध्यक्ष छक्कन महतो, चैगरो पंचायत के मुखिया सुरेश पंडित सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.