Advertisement
चौक-चौराहों पर गंदगी पसरने से आवागमन में परेशानी
कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से सफाई अभियान बाधित हो गया है. प्रमुख चौक-चौराहों पर गंदगी का अंबार लग जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. कुछ सफाई मजदूरों ने बताया कि उन लोगों को हड़ताल पर नहीं जाने की हिदायत दी जा रही है. कहा जा रहा है कि […]
कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से सफाई अभियान बाधित हो गया है. प्रमुख चौक-चौराहों पर गंदगी का अंबार लग जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. कुछ सफाई मजदूरों ने बताया कि उन लोगों को हड़ताल पर नहीं जाने की हिदायत दी जा रही है. कहा जा रहा है कि हड़ताल पर रहोगे तो काम से हटा दिया जायेगा.
सफाई अभियान चलाने की मांग : भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीनकांत सिंह ने वार्ड नंबर नौ के वार्ड पार्षद अमित बरदियार को ज्ञापन सौंप कर सफाई अभियान चलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी के बाहर रोड के दोनों तरफ पानी जमा रहने से आवागमन में परेशानी हो रही है. जल जमाव से मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू व अन्य बीमारी होने की आशंका लोगों को सताने लगी है. उन्होंने उक्त स्थल की सफाई कराने, नाली बनवाने व पाइप से पानी का रिसाव रोकने की व्यवस्था करने की मांग की है.
सफाई को लेकर होगी वैकल्पिक व्यवस्था
राज्यव्यापी हड़ताल से कामकाज प्रभावित हो रहा है. सफाई अभियान ठप है. सामने पर्व-त्योहार है. ऐसे में सफाई को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करने पर विचार किया जा रहा है.
चंद्रशेखर, प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी, नप गिरिडीह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement