भेलवाघाटी : भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के नोनियातरी गांव मे रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों से चार लोग घायल हैं. उनका ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में किया जा रहा है. बताया कि सावित्री कुमारी (पिता महादेव साव) घर के बगल नदी में स्नान करने गयी थी. तभी कविता कुमारी (पिता रामप्रसाद साव) के साथ नदी में उसका विवाद हो गया. नौबत मारपीट तक आ गयी. इस क्रम में बीच-बचाव करने गये परिजनों के साथ भी मारपीट हो गयी.
मारपीट में एक पक्ष से मुरती देवी (पति रामप्रसाद साव) व कविता कुमारी एवं दूसरे पक्ष से कुंती देवी व सावित्री कुमारी घायल हो गयी. दोनों पक्षों ने थाना में अलग-अलग आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.