28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 लाख की आबादी पर मात्र 56 डॉक्टर

एएनएम के भरोसे संचालित हैं 180 स्वास्थ्य उप केंद्रगिरिडीह : गिरिडीह जिले की 20 लाख की आबादी पर मात्र 56 डॉक्टर पदस्थापित हैं. हालांकि जिले में चिकित्सकों के 108 सृजित पद हैं, लेकिन यहां मात्र 56 चिकित्सक 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत सदर अस्पताल में पदस्थापित किये गये हैं. सदर अस्पताल में चिकित्सकों के 16 […]

एएनएम के भरोसे संचालित हैं 180 स्वास्थ्य उप केंद्र
गिरिडीह : गिरिडीह जिले की 20 लाख की आबादी पर मात्र 56 डॉक्टर पदस्थापित हैं. हालांकि जिले में चिकित्सकों के 108 सृजित पद हैं, लेकिन यहां मात्र 56 चिकित्सक 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत सदर अस्पताल में पदस्थापित किये गये हैं.

सदर अस्पताल में चिकित्सकों के 16 पद सृजित हैं, जिसमें छह चिकित्सक प्रतिनियुक्त हैं और नौ का पदस्थापन यहां हुआ है. इस कारण जिले के 180 स्वास्थ्य उप केंद्र व 15 अतिरिक्त स्वास्थ्य उप केंद्र एएनएम के भरोसे चलाये जा रहे हैं. स्वास्थ्य उप केंद्र में मैन पावर की कमी रहने से वहां रोगी अपना इलाज कराना ही नहीं चाहते. अधिकतर रोगी इलाज के लिए शहर की ओर जाते हैं.

हालांकि सीएस डॉ चंद्रप्रकाश विभाकर ने सदर अस्पताल में रोगियों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था भी की है. वह अस्पताल का समय-समय पर मॉनिटेरिंग भी करते हैं. लेकिन रोगी हैं कि यहां आना ही नहीं चाहते. स्वास्थ्य उप केंद्र में एएनएम को रोगियों के देखभाल की जिम्मेवारी दी गयी है.

जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में चल रहे स्वास्थ्य उप केंद्र में एएनएम रहना नहीं चाहती. अधिकतर एएनएम साप्ताहिक बैठक के दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचती है. कई स्वास्थ्य उप केंद्रों का अपना भवन भी नहीं है. अधिकतर स्वास्थ्य उप केंद्र किराये के मकान में चल रहे है.
– प्रमोद अंबष्ट –

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें