Advertisement
अवैध लकड़ी ढोने में प्राथमिकी
जवान पर रंगदारी का आरोप बेंगाबाद : अवैध लकङी लदा ट्रेक्टर पकड़े जाने के मामले को लेकर बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले में ट्रैक्टर मालिक चकरदाहा निवासी मदन प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मदन प्रसाद सिंह ने भी पुलिस के जवान विक्की सिंह पर रंगदारी मांगने […]
जवान पर रंगदारी का आरोप
बेंगाबाद : अवैध लकङी लदा ट्रेक्टर पकड़े जाने के मामले को लेकर बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले में ट्रैक्टर मालिक चकरदाहा निवासी मदन प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मदन प्रसाद सिंह ने भी पुलिस के जवान विक्की सिंह पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि मंगलवार की देर शाम को ट्रैक्टर (जेएच 11 एच 4101) से पीपल की डाली ले जा रहे थे, जिसे बेचकर गांव में मंदिर निर्माण के लिए राशि देनी थी. इस बीच फिटकोरिया के पास एक बुलेट पर सवार होकर पुलिस का जवान विक्की सिंह पहुंचा और रंगदारी मांगी. इस बीच बेंगाबाद थाना की गाड़ी पहुंची तब जाकर मुझे छोड़ा गया और ट्रैक्टर को थाना लाया गया.
बता दें कि मंगलवार की शाम को फिटकोरिया मोड़ के पास पीपल की लकड़ी लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया था. सूचना के बाद बेंगाबाद पुलिस सहित वन विभाग के कर्मी भी पहुंचे और वाहन को थाना लाया गया.
जवान से हुई थी नोकझोंक : इस संदर्भ में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि लकड़ी लदे ट्रैक्टर मालिक व पुलिस जवान विक्की सिंह के बीच मंगलवार की देर शाम को नोकझोंक हुई थी.
विक्की के प्रयास से ही लकड़ी लदा ट्रैक्टर पकड़ा गया था. अवैध लकड़ी के मामले में जहां ट्रैक्टर मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं ट्रैक्टर मालिक के आवेदन में पुलिस जवान विक्की पर लगाये गये आरोपों की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement