Advertisement
तार टूटा, शहरी क्षेत्र में ब्लैक आउट
नगर थाना क्षेत्र के बड़ा चौक में तार टूटने से मची अफरातफरी उमस भरी गर्मी में लोगों को हुई परेशानी गिरिडीह. नगर थाना क्षेत्र के बड़ा चौक में मंगलवार दिन के तीन बजे बिजली तार टूटने से अफरातफरी मच गयी. घटना में जानमाल की क्षति नहीं हुई है. वहीं झरियागादी में शाम करीब चार बजे […]
नगर थाना क्षेत्र के बड़ा चौक में तार टूटने से मची अफरातफरी
उमस भरी गर्मी में लोगों को हुई परेशानी
गिरिडीह. नगर थाना क्षेत्र के बड़ा चौक में मंगलवार दिन के तीन बजे बिजली तार टूटने से अफरातफरी मच गयी. घटना में जानमाल की क्षति नहीं हुई है. वहीं झरियागादी में शाम करीब चार बजे हाइटेंशन तार टूटने से शहरी क्षेत्र में ब्लैक आउट की स्थिति हो गयी. रात आठ बजे तक बिजली नहीं लौटी थी. एक तो ऊमस भरी गर्मी ऊपर से बिजली नहीं रहने के कारण लोग परेशान रहे. शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण परेशानी हो रही है.
जर्जर तार आये दिन टूटते रहते हैं. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही का खमियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. इधर, इस संबंध में विभागीय कार्यपालक अभियंता पीके झा ने कहा कि झरियागादी में तार की मरम्मत का काम चल रहा है. इधर उनके आश्वासन के बावजूद रात 10 बजे बिजली नहीं आयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement