गिरिडीह : स्वामी विवेकानंद जयंती पखवारे के मौके पर शुक्रवार को गिरिडीह में रन फोर गिरिडीह का आयोजन किया जायेगा. रन फोर गिरिडीह में जिले के बुद्धिजीवी, छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता व आजसू पार्टी के नेता शामिल रहेंगे.
उक्त बातें आजसू पार्टी के गिरिडीह लोकसभा प्रभारी डॉ यूसी मेहता ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंती पर रन फोर झारखंड आयोजित किया जा रहा है.
इसी कड़ी में गिरिडीह में भी दौड़ का आयोजन होगा. चार एनजीओ के माध्यम से जन-जन तक इस संदेश को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. श्री मेहता ने बताया कि शुक्रवार को झंडा मैदान में सुबह दस बजे शपथ ग्रहण समारोह है. इसके बाद शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहे से दौड़ लगाते हुए सभी एकेडमी मैदान में जुटेंगे. इन दोनों ही स्थलों पर सभा का आयोजन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान आजसू पार्टी के विधायक उमाकांत रजक उपस्थित रहेंगे. प्रेस वार्ता में इनके अलावा डुमरी विस प्रभारी दामोदर प्रसाद महतो, जिलाध्यक्ष नारायण पांडेय, रेशमा सिद्दिकी आदि उपस्थित थे.