22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नुनूलाल के खिलाफ पत्रकारों का प्रदर्शन

आक्रोश. पत्रकार पर झूठे मुकमदे के खिलाफ नारेबाजी, केस वापस लेने की मांग नुनूलाल मरांडी के खिलाफ सोमवार को जिला के पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया. सुबह 11.30 बजे जिले के विभिन्न प्रखंडों से पत्रकार गिरिडीह मुख्यालय पहुंचे और जेपी चौक पर नुनूलाल के खिलाफ नारेबाजी की. पत्रकार राकेश सिन्हा पर किये गये झूठे मुकमदे […]

आक्रोश. पत्रकार पर झूठे मुकमदे के खिलाफ नारेबाजी, केस वापस लेने की मांग
नुनूलाल मरांडी के खिलाफ सोमवार को जिला के पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया. सुबह 11.30 बजे जिले के विभिन्न प्रखंडों से पत्रकार गिरिडीह मुख्यालय पहुंचे और जेपी चौक पर नुनूलाल के खिलाफ नारेबाजी की. पत्रकार राकेश सिन्हा पर किये गये झूठे मुकमदे को वापस लेने की मांग की.
गिरिडीह : गिरिडीह जेपी चौक पर जुटे पत्रकारों ने ‘पत्रकार पर झूठा मुकदमा करना बंद करो, एस-एसटी एक्ट का दुरुपयोग करना बंद करो’ आदि नारे लगाये. मौके पर पत्रकार परवेज आलम ने कहा कि यह मुकदमा पत्रकारिता पर दबाव बनाने की राजनीति है.
पत्रकार समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. मौके पर राकेश सिन्हा, अरविंद कुमार, आलोक रंजन, अमित राजा, राजेश कुमार, अभय वर्मा, अमरदीप सिन्हा, प्रवीण मिश्रा, अमरनाथ सिन्हा, आशुतोष श्रीवास्तव, प्रकाश श्रीवास्तव, अभिषेक सहाय, लालू मिलन, सुनील मंथन शर्मा, जगजीत सिंह बग्गा, रामकृष्ण सिन्हा, विनोद कुमार शर्मा, मो चांद, शाहिद इमाम, रिंकेश, मुन्ना प्रसाद, शाहिद रजा, मनोज कुमार पिंटू, योगेश, सोनू, प्रमोद कुमार गुप्ता, अनंत दुबे, श्रीहरि सुदर्शन, मो बारीक, विकास सिंह, विकास मिश्रा, विजय यादव, मृणाल, शशि, जगरनाथ मंडल, श्रवण कुमार, रणबीर वर्णवाल, नरेश गोस्वामी, मनोज पांडेय, अख्तर, आबिद अंजुम आदि मौजूद थे.
मामले की निष्पक्ष जांच होगी : एसपी
सोमवार की दोपहर को परवेज आलम के नेतृत्व में पत्रकारों ने एसपी अखिलेश बी वारियर से मुलाकात की और अपनी बातों को रखा. परवेज व अरविंद कुमार ने कहा कि राकेश सिन्हा को गलत मुकदमा में फंसाया गया है.
कहा कि घटना जिस समय की बतायी जा रही है उस समय पत्रकार राकेश सिन्हा चतरा और सीवान में पत्रकार हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन के दौरान जेपी चौक से लेकर समाहरणालय तक पत्रकारों के साथ शामिल थे. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और मुकदमे से श्री सिन्हा नाम हटाया जाये. साथ ही पत्रकारों के खिलाफ जब कोई भी शिकायत थाना पहुंचे तो उसकी जांच वरीय अधिकारियों से कराने के बाद ही मुकदमा दर्ज कराने की मांग की. एसपी ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच करायी जायेगी और निर्दोष को फंसने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच होने तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जायेगी. इस बीच डीसी उमाशंकर सिंह ने फोन पर कहा कि वे गिरिडीह से बाहर हैं, लौटते ही पत्रकारों से बातचीत करेंगे.
गांडेय के पत्रकारों ने की निंदा
गांडेय. प्रखंड सभागार में पत्रकार संघ गांडेय इकाई की बैठक सोमवार को हुई. अध्यक्षता शिवशंकर पाठक ने की. पत्रकार राकेश सिन्हा पर किये गये मुकदमे की निंदा की गयी. बैठक में चतरा के दिवंगत पत्रकार इंद्रदेव यादव उर्फ अखिलेश एवं सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की आत्मा की शांति के लिये दो मिनट मौन रखा गया. मौके पर मुख्य रूप से समशुल अंसारी, अरुण कुमार पांडेय, इम्तियाज अंसारी, उदय कुमार राय, प्रमोद पंडित समेत कई मौजूद थे.
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की जांच की मांग: सामाजिक कार्यकर्ता मृत्यूंजय तिवारी, सदानंद राणा, सुजीत सिन्हा समेत कई ने कहा है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को प्रताड़ति करना अनुचित है. जिला व पुलिस प्रशासन मामले को ले यथोचित पहल कर मामले की निष्पक्ष जांच करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें