गिरिडीह : औद्योगिक इलाके में स्थित मोंगिया लौह फैक्टरी में सोमवार को मजदूर माथुर पासवान की मौत हो गयी. मृतक मुफस्सिल थाना इलाके के मंगरोडीह का रहनेवाला था. मृतक के पुत्र सुरेश पासवान ने बताया कि उनके पिता सोमवार की सुबह ड्यूटी के लिए गये थे.
शाम को सूचना मिली की उनके पिता की मौत हो गयी है. इसके बाद वे लोग मुआवजा की मांग को लेकर फैक्टरी पहुंचे. इधर जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना से अवर निरीक्षक बीके सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों के बयान को कलमबद्ध किया.
फैक्टरी प्रबंधन मिली जानकारी के बाद श्री सिंह ने बताया कि ठंड से मजदूर की मौत हुई है. परिजन मुआवजा की मांग कर रहे हैं. इधर समाचार लिखे जाने तक प्रबंधन और परिजनों के बीच मुआवजा की बात चल रही थी.