गिरिडीह : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कुम्हरलालो गांव में खेत में बैल घुसने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस घटना में पांच लोग घायल हो गये. इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है. एक पक्ष के विकास कुमार, भागवत वर्मा व सीताराम वर्मा घायल हैं.
इनका कहना है कि विकास का बैल दामोदर के खेत में चला गया था और इसी बात को लेकर दामोदर, दीनदयाल आदि ने कुदाल से हमला कर दिया. इधर, दूसरे पक्ष के दामोदर वर्मा व दीनदयाल महतो भी मारपीट में घायल हैं. इनका इलाज भी सदर अस्पताल में चल रहा है. ये दोनों प्रथम पक्ष के विकास भागवत व सीताराम पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. मामले की सूचना पीरटांड़ पुलिस को दे दी गयी है.