गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के गिरिडीह-पचंबा सड़क पर अलकापुरी के समीप चलती ऑटो से एक युवक गिर गया. ऑटो से गिरने से युवक बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया.
बताया जाता है कि भंडारीडीह का रहने वाला रवि स्वर्णकार सोमवार को पचंबा से भंडारीडीह की ओर आ रहा था. इस दौरान वह एक ऑटो के किनारे सीट पर बैठा हुआ था. ऑटो को चालक काफी रफ्तार से चला रहा था और चालक की लापरवाही के कारण ही रवि ऑटो से गिर गया और घायल हो गया.