22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसों में दो की मौत, नौ घायल

कहीं ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर तो कहीं असंतुलित हुआ वाहन बेंगाबाद/बगोदर/बिरनी : बेंगाबाद, बगोदर और बिरनी क्षेत्र में दो दिनों के अंदर दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं नौ घायल हो गये. बेंगाबाद-लुप्पी मुख्य मार्ग पर भागाबांध चेकनाका के पास सोमवार शाम हादसे में लुप्पी निवासी विक्रम पंडित पत्नी बबीया देवी की मौत […]

कहीं ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर तो कहीं असंतुलित हुआ वाहन
बेंगाबाद/बगोदर/बिरनी : बेंगाबाद, बगोदर और बिरनी क्षेत्र में दो दिनों के अंदर दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं नौ घायल हो गये. बेंगाबाद-लुप्पी मुख्य मार्ग पर भागाबांध चेकनाका के पास सोमवार शाम हादसे में लुप्पी निवासी विक्रम पंडित पत्नी बबीया देवी की मौत हो गयी. विक्रम पत्नी और बच्चे को साथ ससुराल बड़ियाबाद जा रहा था. चेकनाका के पास ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. बबीया देवी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं उसके पति विक्रम पंडित और चार वर्षीय बच्चा घायल हो गये. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया.
पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. उधर बेंगाबाद के सोबराजपुर के पास महिला बाइक असंतुलित हो जाने से घायल हो गयी. जुबैदा खातून पति के साथ अपनी पुत्री के घर छोटकी खरगडीहा से कुसैया जा रही थी. इसी दौरान घटना घटी. उधर, बगोदर जीटी रोड धरगुल्ली मोड़ पर टेंपो चालक जीतेंद्र यादव की मौत हो गयी. वह टेंपो से अपने गांव से बगोदर बाजार आ रहा था. धरगुल्ली मोड़ के पास एक वाहन से टक्कर हो गयी. इलाज के लिए हजारीबाग ले जाने के क्रम में मौत हो गयी.
वहीं बिरनी थाना क्षेत्र के बरहमसिया-जोरासांख मुख्य मार्ग पर सोमवार को अरारी गांव के पास मारुति कार की चपेट में आकर चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों का बिरनी सीएचसी में इलाज के बाद बे रिम्स रेफर कर दिया गया है. इसी थाना क्षेत्र के अरारी व रूपीडीह निवासी विमला देवी, पार्वती देवी, मिथिलेश रजक व तुलसी ठाकुर पैदल जरीडीह बाजार जा रहे थे.
इसी बीच जरीडीह की ओर से आ रही मारुति ने सभी लोगों को धक्का मार दिया. घटना के बाद चालक गाड़ी को छोड़कर भाग निकला. सूचना मिलने के बाद बिरनी थाना पुलिस गाड़ी को जब्त कर थाना ले आयी है. वहीं देवरी-खिजुरी मुख्य मार्ग पर तिलोरायडीह के पास सड़क दुर्घटना में सुनील तूरी व टिंकू (ग्राम भंडारी,तिसरी) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को बेलाटांड़ अस्पताल पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें