22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैली ने उत्साह बढ़ाया : चंद्रमोहन प्रसाद

– नमो की रैली में सहयोग करने वालों को दिया धन्यवाद – भाजपा से टिकट की दावेदारी पर भी बोले पूर्व मंत्री गिरिडीह : भाजपा के पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद ने कहा कि पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम झारखंड की राजनीति में मील का पत्थर साबित होगा. विजय संकल्प रैली को लेकर […]

– नमो की रैली में सहयोग करने वालों को दिया धन्यवाद

– भाजपा से टिकट की दावेदारी पर भी बोले पूर्व मंत्री

गिरिडीह : भाजपा के पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद ने कहा कि पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम झारखंड की राजनीति में मील का पत्थर साबित होगा. विजय संकल्प रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ता काफी सक्रिय हुए हैं.

इनमें उत्साह का माहौल हैं. आने वाले दिनों में जिले के भाजपाई और अधिक निष्ठापूर्वक कार्य करेंगे. उक्त बातें उन्होंने सोमवार को अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.

श्री प्रसाद ने कहा कि नमो के कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं में नया उमंग व उत्साह का संचार हुआ है. इससे संगठन में भी मजबूती बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि विजय संकल्प रैली की तैयारी के दौरान घर-घर तक भाजपा पहुंची है. आने वाले दिनों में पार्टी को इसका लाभ मिलेगा. एक सवाल के जवाब में श्री प्रसाद ने कहा कि उन्होंने कभी पोस्टर-बैनर तक सीमित होकर राजनीति नहीं की है.

रैली की तैयारी के दौरान लोगों के घर-घर जाने का काम किया. एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के हित में कार्य कर रहा हूं. कहा कि पोस्टर-बैनर के माध्यम से उन्होंने कभी भी बड़ा नेता बनने की कोशिश नहीं की है. श्री प्रसाद ने कहा कि अगर कोई टिकट पाने का सपना पाल रहे हैं, तो यह उनका अधिकार है. मैं पार्टी हित में जो कार्य कर रहा हूं वह आगे भी करता रहूंगा. मैंने कभी भी पार्टी नहीं बदली है. मुझे पूरा विश्वास है कि पार्टी कभी भी गलत फैसला नहीं करेगी. बतौर कार्यकर्ता के रूप में हम कार्य कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.

पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि रैली की सफलता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनता बदलाव चाहती है. पहली बार किसी रैली के नाम पर आमंत्रण पत्र बांटा गया था और लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस शासनकाल से मुक्ति चाहती है और नरेंद्र मोदी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है.

सांसद प्रतिनिधि यदुनंदन पाठक ने कहा कि विजय संकल्प रैली की सफलता में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जिन लोगों ने सहयोग किया है, पार्टी उन्हें धन्यवाद करती है. उन्होंने कहा कि अब पार्टी के कार्यकर्ता नमो के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. मौके पर रंजन सिन्हा, प्रखंड अध्यक्ष दीपक पंडित, जयमंगल राय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें