Advertisement
नाबालिग की संदिग्ध स्थिति में मौत
दु:खद. मामला मुफस्सिल थाना के लेदा भोक्ताडीह का, शक पर हुए गुस्से ने लिया घातक रूप मुफस्सिल थानांतर्गत लेदा भोक्ताडीह गांव में बुधवार की शाम को एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों ने गांव के ही रिश्तेदार पर गला दबाकर लड़की की हत्या कर देने का […]
दु:खद. मामला मुफस्सिल थाना के लेदा भोक्ताडीह का, शक पर हुए गुस्से ने लिया घातक रूप
मुफस्सिल थानांतर्गत लेदा भोक्ताडीह गांव में बुधवार की शाम को एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों ने गांव के ही रिश्तेदार पर गला दबाकर लड़की की हत्या कर देने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरिडीह : मृतका भोक्ताडीह निवासी बंगला दास की 16 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी है. लड़की के पिता बंगला दास का कहना है कि उसके गोतिया के संतोष कुमार दास ने उसकी बेटी को बुलाया और थप्पड़ से मारने के बाद शाम को गला दबाकर हत्या कर दी. इधर, शाम को मामले की सूचना पर प्रशिक्षु आइपीएस आशुतोष शेखर व एसडीपीओ राजकुमार मेहता ने सअनि सुनिल कुमार सिंह को दलबल के साथ गांव भेजा. मौके पर पहुंचे सअनि श्री सिंह ने लड़की के शव का पंचनामा कर शव को जब्त कर आरोपी संतोष कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया है.
गुस्से में जड़ा तमाचा : पुलिस के समक्ष आरोपी युवक ने बताया कि वह मुंबई में काम करता है और बुधवार की दोपहर को ही वह गांव लौटा. इस दौरान उसके घरवालों ने बताया कि खुशबू उसकी पत्नी को प्रत्येक रात साथ में लेकर कहीं चली जाती है और काफी देर बाद लौटती है. इसी मामले की पूछताछ करने उसने खुशबू को बुलाया था. खुशबू इससे इंकार करने लगी तो उसे गुस्सा आ गया और उसने दो तमाचा जड़ दिया.
भेलवाघाटी : भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के बाघमारी गांव निवासी धनेश्वर यादव के पुत्र नरेश यादव (35 वर्ष) की मौत बुधवार को करंट लगने से हो गयी. बताया जाता है कि बुधवार को घर में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से घर की वायरिंग जलने लगी. यह देखकर नरेश जलता हुआ तार हटाने लगा. इस क्रम में वह करंट की चपेट में आ गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना की जानकारी पाकर मुखिया उर्मिला देवी, पंचायत समिति सदस्य बच्चू दास, रुक्मिनी देवी, जागेश्वर प्रसाद यादव, अर्जुन प्रसाद यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अनीता देवी पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इधर घटना के बाद गांव में मातम छा गया है. गांव के धनेश्वर यादव, नवलकिशोर राय, उस्मान अंसारी, अवध यादव, श्यामसुंदर यादव, भागीरथ साव, दशरथ यादव, सुरेश यादव, मकबुल अंसारी आदि ने शोक व्यक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement