जमुआ : थाना क्षेत्र कारोडीह भोगतियाडीह में मंगलवार को आॅरकेस्ट्रा देखने के क्रम में भगदड़ के बाद कारोडीह के दो युवकों की मौत के मामले में जमुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने फर्द बयान के आधार पर शुक्रवार को जमुआ थाना प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज की.
आवेदन में कारोडीह के मनोज कुमार चौधरी ने बयान में कहा है कि उसका छोटा भाई दीपक चौधरी और उसका साथी रंजीत हाजरा मंगलवार को आॅरकेस्ट्रा देखने कारोडीह-भोगतियाडीह गये थे. कार्यक्रम देखने के बाद दोनों पैदल घर आ रहे थे. इसी बीच बलगो के शंकर यादव ने नशे में तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाते हुए पीछे से दोनों को टक्कर मार दी. घटना में दीपक और रंजीत गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिये सदर अस्पताल ले जाया गया और जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.
इधर थाना प्रभारी ने बताया कि नगर थाना में दिये फर्द बयान के आधार पर जमुआ थाना में मामला(कांड संख्या 60 /16) दर्ज कर लिया गया है. वैसे मामले को ले वरीय पदाधिकारी से विचार-विमर्श के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.