Advertisement
डीसी ने दिया डोजरिंग का आदेश
फरमान. कोयला भंडारण क्षेत्र में होगी सीसीटीवी कैमरे से निगहबानी डीसी ने सीसीएल क्षेत्र में कोयला चोरी पर सख्ती से लगाम लगाने को कोयला भंडारण वाले क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया. इससे कोयला भंडारण की निगहबानी हो पायेगी. डीसी ने कोयला स्टॉक की घेराबंदी करने के जरूरी निर्देश के साथ अवैध उत्खनन […]
फरमान. कोयला भंडारण क्षेत्र में होगी सीसीटीवी कैमरे से निगहबानी
डीसी ने सीसीएल क्षेत्र में कोयला चोरी पर सख्ती से लगाम लगाने को कोयला भंडारण वाले क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया. इससे कोयला भंडारण की निगहबानी हो पायेगी. डीसी ने कोयला स्टॉक की घेराबंदी करने के जरूरी निर्देश के साथ अवैध उत्खनन वाले क्षेत्र में नियमित डोजरिंग करने का निर्देश दिया.
गिरिडीह : जिला टास्क फोर्स (अवैध उत्खनन) की एक बैठक बुधवार को डीसी उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई. बैठक में पिछली बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा के बाद भावी रणनीति पर मंत्रणा हुई. डीसी ने पुलिस प्रशासन को साइकिल व बैलगाड़ी से कोयला टपाने वालों पर निगरानी रखने की हिदायत दी. उनके मार्ग को चिह्नित करने के आदेश में उन्होंने अवैध उत्खनन के क्षेत्र में लगे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा.
सख्ती से अमल का निर्देश
उपायुक्त ने हर हाल में साइकिल व बैलगाड़ी से कोयला ढोने वालों पर रोक लगाने को कहा. प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा होने पर उन्होंने तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करने को कहा. डीसी ने पुलिस पदाधिकारियों को सीसीएल क्षेत्र से अवैध कोयला टपाने वालों पर सख्त निगरानी रखने को कहा. बैठक में डीएसपी शंभु सिंह, सीसीएल के सर्वे अधिकारी बलवंत सिंह, सुरक्षा इंचार्ज बीके तिवारी, डीएफओ आशीष कुमार, डीटीओ रविरंजन कुमार, जिला खनन पदाधिकारी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement