Advertisement
घर में चोरी कर लगायी आग जलने से बचीं दो महिलाएं
घटना गावां थाना क्षेत्र की खरसान पंचायत का गावां : गावां थाना क्षेत्र की खरसान पंचायत में चोरी के बाद घर में आग लगा दी गयी. घटना में घर की दो महिला सदस्य जिंदा जलने से बच गयीं. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला. घटना खरसान निवासी मनीर मियां के घर में […]
घटना गावां थाना क्षेत्र की खरसान पंचायत का
गावां : गावां थाना क्षेत्र की खरसान पंचायत में चोरी के बाद घर में आग लगा दी गयी. घटना में घर की दो महिला सदस्य जिंदा जलने से बच गयीं. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला.
घटना खरसान निवासी मनीर मियां के घर में घटी. उस समय मनीर की पत्नी कौरेशा खातून और पुत्रवधू अलग-अलग कमरे में सोये थे. एक अन्य पुत्रवधू रुबिया खातून मायके गयी थी.
घर में कोई भी पुरुष सदस्य नहीं था. चोरों ने रुबिया खातून के कमरे का ताला तोड़कर 10,500 रुपये नकद ,पायल, सोने की चेन, कान की बाली, कांसा-पीतल के बरतन आदि निकाल लिये. जाते समय कमरे में आग लगा दी. देखते ही देखते आग दो कमरों में पहुंच गयी. धुआं फैलने से बगल के कमरे में सोयी रुबिया की सास कौरेशा खातून व गोतनी जग गयीं. उन्होंने कमरे से बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन चोरों ने बाहर से कमरा बंद कर दिया था. उन्होंने हल्ला मचाना शुरू किया. आवाज सुन काफी संख्या में ग्रामीण जुटे और उन्हें बाहर निकाला. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मामला दर्ज : कौरेशा खातून के आवेदन पर गावां थाना में मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. घटना की सूचना के बाद जिप सदस्य इमरान अंसारी खरसान पहुंचे. प्रशासन से जांच की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement