गिरिडीह : नगर थाना इलाके के पचंबा में सोमवार की रात मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. दो पक्षों में भिड़ंत के बाद पथराव और आगजनी से इलाके में अफरातफरी मच गयी. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचा एक पुलिस जवान घायल हुआ है. डीसी-एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला.
देखते ही देखते बिगड़ गया मामला : रात करीब 8.30 बजे प्रतिमा विसर्जन का जुलूस निकला था. इसी दौरान दूसरे पक्ष से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. देखते ही देखते मामला बिगड़ गया. दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. उपद्रवियों ने जगह-जगह आगजनी कर दी. एक ऑटो व एक दुकान को भी जला दिया गया.
डीसी-एसपी ने संभाला मोरचा
खबर मिलते ही डीसी उमाशंकर सिंह, एसपी अखिलेश बी वारियर, सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के कमांडेंट प्रदीप सिंह कैले, एसडीओ नमिता कुमारी, डीएसपी मुख्यालय शंभु कुमार सिंह पहुंचे ओर मोरचा संभाल लिया. डीसी-एसपी ने शरारती तत्वों को खदेड़ा. उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की.
पूरे शहर में होती रही गश्त
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने पूरे शहरी इलाके पुलिस गश्त तेज कर दी है. क्यूआरटी के जवान बाइक पर इलाके में गश्त कर रहे हैं. डीएसपी शंभु कुमार सिंह के नेतृत्व में इलाके का जायजा लिया जा रहा है. पंचबा में स्थिति को नियंत्रण में करने के बाद डीसी व एसपी भी पूरे शहर का जायजा लेने निकले.
उपद्रवियों पर होगी कड़ी कार्रवाई : डीसी
पचंबा में दो पक्षों में तनाव के बाद से ही पुलिस कैंप कर रही है. पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. इलाके को अशांत करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
इलाके की स्थिति नियंत्रण में :एसपी
एसपी एबी वारियर ने कहा कि मामूली बात पर दो पक्ष भिड़ गये हैं. सूचना के बाद से ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. इलाके में तनाव है, लेकिन नियंत्रण में है.