Advertisement
खेड़ो नदी के तट पर एक साथ 10 शवों की अंत्येष्टि
बगोदर : जीटी रोड गैडा के पास रविवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे बगोदर को हिलाकर रख दिया है. एक साथ 12 लोगों की लाश देख हर कोई रो पड़ा. सोमवार को 10 शवों का अंतिम संस्कार खेड़ो नदी, एक का सिमरिया और एक का बगोदरडीह में किया गया. शवयात्रा में कोडरमा […]
बगोदर : जीटी रोड गैडा के पास रविवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे बगोदर को हिलाकर रख दिया है. एक साथ 12 लोगों की लाश देख हर कोई रो पड़ा. सोमवार को 10 शवों का अंतिम संस्कार खेड़ो नदी, एक का सिमरिया और एक का बगोदरडीह में किया गया.
शवयात्रा में कोडरमा सांसद डा रवींद्र कुमार राय, बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए. इससे पूर्व रविवार की रात प्रशासनिक अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच वार्ता में मृतक के परिजनों को एक लाख रुपये (सीएम की घोषणा) और पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया गया. तब जाकर रात करीब 1.30 बजे लोग सड़क से हटे और जाम टूटा.
सीएचसी में हुआ पोस्टमार्टम : रात करीब दो बजे 11 शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगोदर लाया गया़ यहां जिला से आये तीन डॉक्टरों की टीम ने सभी का पोस्टमार्टम किया. टीम में डाॅ शशिभूषण चौधरी, डाॅ एपीएन देव, डाॅ दीपक कुमार थे.
मृतक के परिजनों को मिले 1.20 लाख का मुआवजा : सोमवार की शाम मृतक के परिजनों को एक लाख रुपये का चेक दिया गया. पारिवारिक लाभ योजना के तहत प्रशासन की ओर से 20 हजार रुपये नकद दिये गये. मौके पर बगोदर एसडीओ नरेंद्र गुप्ता, बीडीओ प्रीति किस्कू और एसडीपीओ थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement