भरकट्ठा : बिरनी थाना क्षेत्र के सिमराढाब गांव के पास मंगलवार को विपरीत दिशा से आ रही एक कार व मोटरसाइकिल (जेएच02-1460) के बीच टक्कर हो गयी. दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार सरिया प्रखंड के कोयरीडीह गांव निवासी दशरथ महतो गंभीर रूप से घायल हो गय़े आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए पीएचसी बिरनी में भरती कराया.
यहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें हजारीबाग रेफर कर दिया है. बिरनी थाना प्रभारी राणा प्रताप सिंह ने मोटरसाइकिल व कार को अपने कब्जे में ले लिया है.