गिरिडीह : झारखंड के ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि फिलहाल राज्य में बिजली दर में बढ़ोतरी नहीं होगी. गिरिडीह परिसदन भवन में बुधवार की सुबह पत्रकारों से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिहार ने बिजली दर में बढ़ोतरी की है.
इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि बिहार जो काम करे उसे झारखंड भी करे. झारखंड को बिहार की तुलना में बिजली उत्पादन में लागत खर्च कम पड़ता है. उन्होंने कहा कि राज्य विद्युत बोर्ड को पहले 165 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा था जिसे 150 करोड़ पर लाया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार के सहयोगी दलों में कोई मतभेद नहीं है.