21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल से गिरकर दो की मौत

घटना गांडेय प्रखंड के बदगुंदा का गांडेय/भेलवाघाटी : साइकिल से गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक गांडेय प्रखंड के बदगुंदा का रहने वाला था. घटना मंगलवार रात की है. जानकारी के अनुसार बदगुंदा निवासी लखन सिंह(55 वर्ष) जंगलपुरा(नारायणपुर) से घर अपने घर लौट रहा था. अंधेरा होने के कारण वह बदगुंदा गांव […]

घटना गांडेय प्रखंड के बदगुंदा का

गांडेय/भेलवाघाटी : साइकिल से गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक गांडेय प्रखंड के बदगुंदा का रहने वाला था. घटना मंगलवार रात की है. जानकारी के अनुसार बदगुंदा निवासी लखन सिंह(55 वर्ष) जंगलपुरा(नारायणपुर) से घर अपने घर लौट रहा था.

अंधेरा होने के कारण वह बदगुंदा गांव स्थित नदी के पास गिर गया. इस दौरान एक पत्थर से उसका सिर टकरा गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. किसी ने घरवालों को सूचना दी. तब जाकर परिजन घटनास्थल पहुंचे. तब तक लखन सिंह की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर मुखिया मो. नासिर मृतक के घर गये और परिजनों को सांत्वना दी.

मुखिया ने जहां पीड़ित परिवार को तत्काल 20 किलो चावल दिया. वहीं उसकी पत्नी को वृद्धा पेंशन समेत अन्य सरकारी सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया. इधर जिप सदस्य अर्जुन बैठा, आजसू नेता मुमताज अंसारी समेत कई ने भी घटना पर शोक जताया है. इधर, भेलवाघाटी के गुनियाथर पंचायत के धावाटांड़ निवासी 55 वर्षीय बुधन मरांडी की मौत मंगलवार की रात साइकिल से गिरने से हो गयी.

घटना के बाबत बुधन के पुत्र बिसना मरांडी व पड़ोसी नुनवा सोरेन ने बताया कि रविवार को वे अपनी बेटी के यहां डोमीद्वार गये थे. रात में घर लौटने के समय दुलाभिठा के पास मैन रोड पर साइकिल से गिर पड़े. किसी ने इसकी सूचना परिजनों को दी. आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे.

परिजनों ने देखा कि वे बेहोश पड़े थे. परिजनों ने कहा कि इलाज कराने को लेकर जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. वह मनरेगा मजदूर था. बुधन की मौत पर ग्राम प्रधान मंगरा सोरेन, प्रमाणिक कर्मा सोरेन, सुरेश मरांडी, नुनवा सोरेन, सुलेमान मुमरू आदि ने शोक जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें