सरिया (गिरिडीह) : सरिया थाना क्षेत्र के बराकर पुल स्थित एचआर 55एल/9062 नंबर की ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया. मोटरसाइकिल पर सवार हबीउल्लाह अंसारी व जमीला खातून गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों जेएच 02यू/4689 नंबर की मोटरसाइकिल से जा रहे थे और रिश्ते में भाई-बहन हैं.
बताया जाता है कि बिरनी थाना अंतर्गत दलांगी निवासी हबीउल्लाह अंसारी व उसकी बहन जमीला खातून अपने घर से बिरनी की ओर जा रहे थे. इसी बीच बराकर पुल के पास ट्रक ने दोनों को अपने चपेट में ले लिया. घटना की सूचना पाकर अंचल पुलिस निरीक्षक अवध बिहारी पांडेय व थाना प्रभारी राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक चालक ट्रक को लेकर फरार हो चुका था.
घायलों को इलाज के लिए सरिया पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से दोनों दोनों को रांची रेफर कर दिया गया है. इधर, आसपास के लोगों ने दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. जाम का नेतृत्व प्रखंड प्रमुख सीताराम सिंह कर रहे थे.
जामकर्ता दोनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. ट्रक बगोदर निवासी रिंकू रजक की बतायी जाती है. ट्रक ऑनर ने दोनों के इलाज कराने का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम हटा.