Advertisement
काल खींच लाया मौत की मांद में
-रोजगार के अभाव में जान जोखिम में डाल जाते हैं अवैध खदान में विनोद पांडेय गावां : रोजगार का साधन नहीं होने के कारण विवशता में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर अवैध माइंस में जाते हैं. बुधवार को गावां थाना क्षेत्र स्थित नीमाडीह पंचायत के सुरंगी खदान में जो कुछ हुआ वह इसी हालात […]
-रोजगार के अभाव में जान जोखिम में डाल जाते हैं अवैध खदान में
विनोद पांडेय
गावां : रोजगार का साधन नहीं होने के कारण विवशता में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर अवैध माइंस में जाते हैं. बुधवार को गावां थाना क्षेत्र स्थित नीमाडीह पंचायत के सुरंगी खदान में जो कुछ हुआ वह इसी हालात को बयां करता है. दो जून की रोटी के लिए खदान में गये कामता निवासी प्रकाश पासवान, भतगड़वा निवासी किशोरी यादव व ढाब थाना क्षेत्र स्थित बंगाखलार निवासी रामप्रसाद राय की मौत चाल धंसने से हो गयी. प्रकाश एवं किशोरी दोनों को तीन-तीन पुत्र व एक एक पुत्री है.
सभी नाबालिग हैं.पत्नी ने कहा था पर्व है आज नहीं जाइये : प्रकाश की पत्नी ने कहा मैने पति को कहा कि आज पर्व है नहीं जाइये, लेकिन उन्होंने कहा कि शाम तक लौट आएंगे.
दोपहर बारह बजे मैं अपने पति के साथ वहां गयी. शाम करीब 4.30 बजे अचानक चाल गिरा और वहां अंधकार छा गया. धूल हटने पर पति को न देखकर वह रोने लगी. यह बताते हुए वह बेहोश हो जाती है. घटना में अपनी जान गवां बैठे रामप्रसाद के परिजन तो किसी के सामने दुखड़ा भी नहीं सुना सके व शव को लेकर चुपचाप चले गये.
पहले भी हो चुके हैं हादसे : क्षेत्र में यह कोई नयी घटना नहीं है. इसके पूर्व भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. कई मामलों में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी.
बावजूद यह प्रश्न बार-बार जनप्रतिनिधियों, सरकार व पदाधिकारियों के समक्ष खड़ा है कि क्या मौत का यह खेल कब तक चलेगा. यदि समय रहते इस दिशा में कोई सार्थक व ठोस पहल नहीं की गयी तो और भी घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement