19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?? ?????? ? 86 ????? ????? ????????? ???? ???? ??

एक मुखिया व 86 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुना जाना तयगावां. प्रखंड में मुखिया पद के लिए एक व वार्ड सदस्य के लिए 86 प्रत्याशियों का चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है. क्योंकि इन लोगों के विरोध में कोई अन्य प्रत्याशी खड़ा नहीं है. प्रखंड स्थित बिरने पंचायत में मुखिया के लिए मात्र एक […]

एक मुखिया व 86 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुना जाना तयगावां. प्रखंड में मुखिया पद के लिए एक व वार्ड सदस्य के लिए 86 प्रत्याशियों का चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है. क्योंकि इन लोगों के विरोध में कोई अन्य प्रत्याशी खड़ा नहीं है. प्रखंड स्थित बिरने पंचायत में मुखिया के लिए मात्र एक प्रत्याशी केवल निवर्तमान मुखिया राजकुमार यादव ने नामांकन किया गया है. उनका चुना जाना तय है. इसी प्रकार वार्ड सदस्य के लिए अमतरो पंचायत में वार्ड संख्या 01, 03, 04, 05, व 10, बिरने पंचायत में वार्ड 09, 10, 11, मंझने पंचायत में वार्ड 01, 05, 06, 10, 11, पसनोर में वार्ड 02, 04, 07, 08, 09, 10, नगवां पंचायत में वार्ड 04, 05, 07, 10, माल्डा पंचायत में वार्ड 01, 05, 06, 14, गदर पंचायत में वार्ड 01, 02, 03, 06, 09, 11, 15, 16, खरसान पंचायत में वार्ड 01, 03, 11, 12, बादीडीह पंचायत में, वार्ड 03, 04, 06, 07, 09, 12 व 13, जमडार पंचायत में वार्ड 05, 07, 08, 11, निमाडीह पंचायत में वार्ड 02, 03, 07, 08, 09, 10, 11, पिहरा पूर्वी में वार्ड 02, 03, 04, 07, 09, 11, 12, 14, 16, 17, 18, 19, पिहरा पश्चिम में वार्ड 02, 04, 06, 09, 10, 11, 12, 13, 15, सांख से वार्ड 03, 07, पटना से वार्ड 08, 09, गांवा से वार्ड 12, 14, सेरुवा से वार्ड 07 से मात्र एक प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें