– गिरिडीह पुलिस व सीआरपीएफ ने की छापेमारी
– नक्सली नेता के घर के पीछे गाड़ा हुआ था हथियार
गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस व सीआरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर जमीन के नीचे गाड़ कर रखे गये छह असलहे व 16 जिंदा कारतूस को बरामद किया है. यह बरामदगी निमियाघाट थाना क्षेत्र के टेसाफुली गांव से की गयी है.
इस मामले को लेकर मंगलवार को गिरिडीह के एसपी क्रांति कुमार गढ़िदेशी ने प्रेस वार्ता की है. श्री गढ़िदेशी ने बताया कि सोमवार को यह सूचना मिली थी कि टेसाफुली गांव में एक नक्सली नेता के घर के पीछे की जमीन में गाड़ कर हथियार रखा हुआ है.
इसी सूचना पर एएसपी कुणाल कुमार, कोबरा बटालियन के कमांडेंट और डीएसपी आरिफ एकराम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
टीम में सीआरपीएफ के जवानों को भी शामिल किया गया और सोमवार की रात को छापामारी की गयी. श्री गढ़िदेशी ने बताया कि सूचना सही मिली और टेसाफुली गांव से 3.3 के दो पिस्टल, तीन देशी दो नाली राइफल, एक सिक्सर व 16 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि इस हथियार को नक्सलियों ने ही गाड़ कर रखा था. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. हालांकि प्रेस कांफ्रेंस में श्री गढ़िदेशी ने नक्सली नेता का नाम उजागर करने के सवाल पर कहा कि अभी नक्सली नेता का नाम गुप्त रखा जा रहा है.