19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत ने प्रेमी युगल को मिलाया

काफी अरसे से रेणु व सुरेंद्र में चल रहा था प्रेम प्रसंग गिरिडीह : मुफ्फसिल क्षेत्र के सोनबाद में सोमवार को आयोजित पंचायत ने एक प्रेमी युगल को मिलाते हुए दोनों का विवाह करा दिया. बताया जाता है कि जिले के देवरी प्रंखड के बंगारो निवासी इंद्रदेव प्रसाद के पुत्र सुनील मंडल व रानीखावा निवासी […]

काफी अरसे से रेणु सुरेंद्र में चल रहा था प्रेम प्रसंग

गिरिडीह : मुफ्फसिल क्षेत्र के सोनबाद में सोमवार को आयोजित पंचायत ने एक प्रेमी युगल को मिलाते हुए दोनों का विवाह करा दिया. बताया जाता है कि जिले के देवरी प्रंखड के बंगारो निवासी इंद्रदेव प्रसाद के पुत्र सुनील मंडल रानीखावा निवासी सुंदर मंडल की बेटी रेणु कुमारी के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

रेणु के पिता जारंगडीह कोलियरी में कार्यरत थे. बेरमो कॉलेज में रेणु सुनील मंडल एक साथ पढ़ाई कर रहे थे. जब उनके प्रेम प्रसंग के बारे में रेणु के घरवालों को पता चला तो वे विरोध करने लगे. इसी क्रम में बीते 28 सितंबर को रेणु सुनील मौका देख कर घर से भाग गये.

बाद में परिवार वालों के आग्रह पर दस दिन पहले दोनों वापस घर लौट आये थे. लेकिन रेणु सुरेंद्र एक दूसरे से विवाह करने की जिद पर अड़े हुए थे. इसे देखते हुए दोनों के परिवार वालों की ओर से सोमवार को सोनबाद में धीरेंद्र मंडल की अध्यक्षता में पंचायत बुलायी गयी. पंचों ने रेणु सुनील की बात सुनने के बाद उनकी शादी कराने के लिए तैयार हो गये.

हालांकि पंचों का निर्णय सुनने के बाद रेणु के पिता सुंदर मंडल ने बेटी से कोई संबंध रखने की बात कह कर चलते बने. बाद में पंचों द्वारा स्थानीय शिव मंदिर में विधि विधान के साथ रेणु और सुनील का विवाह कराया. इस दौरान रेणु के चाचा खेमन मंडल ने कन्यादान कर उसे विदा किया. मौके पर प्रयाग यादव, बजरंगी राय, नागेश्वर मंडल, मोहन मंडल, खुबलाल मंडल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें