गांडेय : बुधवार की शाम गांडेय मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर द्वारा धक्का मारने से एक टेंपो पलट गया. घटना में टेम्पो में सवार तीन लोग समेत चालक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार गांडेय से संवारियों को ले कर आ रहे टेम्पो को जोराआम स्थित पेट्रोल पंप के पास एक ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया.
धक्के से टेम्पो पलट गया और उसमें सवार कुसंभा निवासी अजय यादव, अशोक यादव, मुकेश यादव समेत चालक मो सजाद घायल हो गये. घटना की जानकारी पाते ही बीडीओ केके मुंडू, थाना प्रभारी सलाउद्दीन खान, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह समेत हाजी मुर्शीद करीम आदि घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.