19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन स्थानों पर होगी मतगणना

गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने चेंबर में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर पंचायत चुनाव 2015 की तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को मतदान सामग्री एवं निर्वाचन के लिए निधि का आवंटन, चुनाव कर्मियों का डाटाबेस तैयार करने तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. डीसी ने […]

गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने चेंबर में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर पंचायत चुनाव 2015 की तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को मतदान सामग्री एवं निर्वाचन के लिए निधि का आवंटन, चुनाव कर्मियों का डाटाबेस तैयार करने तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. डीसी ने वाहनों की उपलब्धता तथा आवश्यकता, स्वच्छ व निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव का प्रबंध करने व निरोधात्मक कार्रवाई करने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी एसडीओ अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन बीडीओ को करना है.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले के तीन स्थानों पर मतगणना की जायेगी. गिरिडीह व खोरीमहुआ अनुमंडल से संबंधित आठ प्रखंडों की मतगणना मोहनपुर स्थित बाजार समिति परिसर में होगी, वहीं बगोदर अनुमंडल मुख्यालय में बगोदर, बिरनी व सरिया तथा डुमरी अनुमंडल मुख्यालय में डुमरी व पीरटांड़ क्षेत्र की मतगणना होगी.
चार चरणों में होगा मतदान: डीसी ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान के लिए 1414 मतदान केंद्र, द्वितीय चरण के मतदान के लिए 1092, तृतीय चरण के मतदान के लिए 1170 व चतुर्थ चरण के मतदान के लिए 987 बूथ बनाये गये हैं. डीसी ने बताया कि चुनाव में 120 बस, 300 ट्रक व 400 छोटे वाहन लगाये जायेंगे. उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया और कहा कि सभी कोषांगों में बेहतर ढंग से काम शुरू कर दें.
मौके पर ये थे मौजूद : बैठक में अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी डीके गौतम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी शिवचरण बनर्जी, खोरीमहुआ एसडीओ रविशंकर विद्यार्थी, सदर एसडीओ नमिता कुमारी, डुमरी एसडीओ ज्ञान प्रकाश मिंज, बगोदर-सरिया एसडीओ गोरांग महतो
समेत जिला परिवहन पदाधिकारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें