गांडेय : बकरीद को लेकर प्रखंड के बड़कीटांड़, पांडेडीह, गांडेय, परमाडीह, फूलजोरी, गिरनियां, डोकीडीह, चंपापुर, करमई, सलैया, बांकीकला , बांकीखुर्द, पहरीडीह, जामजोरी, सुजना समेत विभिन्न मुसलिम बहुल गांवों में बकरीद को लेकर उत्साह का माहौल रहा.
इस दौरान इन गांवों के ईदगाह व मसजिदों में अकीदत के साथ ईद उल अजहा यानी बकरीद की नमाज अदा की गयी. इसके बाद लोगों ने एक–दूसरे से गले मिल कर बधाई दी. बकरीद को लेकर ईदगाहों के पास मेले जैसा माहौल रहा. बच्चे मेले में चाट–पकौड़े, गुब्बारा, मिठाई व अन्य खिलौने की खरीदारी करते देखे गये.
भाजपा नेता ने किया दौरा : ईद उल अजहा के मौके पर भाजपा नेता मुमताज अंसारी ने प्रखंड के पहरीडीह, बांकीकला, करमई सलैया, रानाटांड़ समेत कई गांवों में जाकर लोगों को बकरीद की शुभकामना दी. इस दौरान श्री अंसारी गांव के सदर सेक्रेटरी समेत मुखिया व अन्य लोगों से गले मिल कर बधाई दी.