Advertisement
डायन बिसाही को ले दो पक्ष भिड़े, दो गिरफ्तार
गावां : थाना दिवस के दिन जिला भर के थानों में डायन बिसाही तथा बाल विवाह जैसी ज्वलंत समस्या को लेकर जागरूकता अभियान के तौर पर कई आयोजन हुए. गांडेय थानांतर्गत डायन बिसाही को ले एक नुक्कड़ सभा की गयी तो गावां के थाना प्रभारी अतीन कुमार ने जन प्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र के ओझा-गुणियों […]
गावां : थाना दिवस के दिन जिला भर के थानों में डायन बिसाही तथा बाल विवाह जैसी ज्वलंत समस्या को लेकर जागरूकता अभियान के तौर पर कई आयोजन हुए. गांडेय थानांतर्गत डायन बिसाही को ले एक नुक्कड़ सभा की गयी तो गावां के थाना प्रभारी अतीन कुमार ने जन प्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र के ओझा-गुणियों की सूची देने का भी आग्रह किया.
इस बात को अभी एक भी दिन नहीं हुआ कि थाना क्षेत्र की नगवां पंचायत अंतर्गत कोनी गांव में बुधवार को डायन प्रताड़ना का एक मामला प्रकाश में आया. मामले को ले दो पक्ष आपस में भिड़ गये. दोनों ओर से गावां थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दूसरे पक्ष ने भी मढ़ा आरोप : दूसरे पक्ष के कपिलदेव प्रसाद यादव ने पुलिस को दिये बयान में विजय प्रसाद यादव, मीणा देवी, सुबोध प्रसाद यादव व विजय यादव की पुत्र वधु पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में कहा गया है कि उक्त लोग उनके परिवार को डायन-बिसाही के आरोप में प्रताड़ित कर रहे हैं. आवेदक की पत्नी को डायन के आरोप में मैला पिलाने की धमकी दी जाने की भी बात कही गयी है. मंगलवार को पूछताछ करने पर उनके साथ भी मारपीट व गाली-गलौज की गयी. आवेदक ने पॉकेट से 1500 रुपये निकाल लेने का भी आरोप लगाया. पुलिस ने दोनों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
इस बाबत थाना प्रभारी अतिन कुमार ने कहा कि यह मामला आपसी विवाद का लग रहा है. हालांकि इस मामले में प्रथम पक्ष के विजय प्रसाद यादव व दूसरे पक्ष के कपिलदेव प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
विकलांग पुत्र की भी पिटाई
कोनी निवासी विजय यादव पिता स्व. पूना महतो के आवेदन के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. मामले में आवेदक के पड़ोसियों कपिलदेव प्रसाद यादव, कमलेश प्रसाद यादव, विपिन प्रसाद यादव, कपिलदेव प्रसाद यादव की पत्नी तथा राम संजीवन यादव के खिलाफ उनकी पत्नी तथा बहू आदि पर डायन-बिसाही को ले प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है.
साथ ही जान मारने की धमकी देने की बात कही गयी है. उक्त लोगों ने उनके बड़े विकलांग पुत्र पप्पू प्रसाद यादव की भी लात-घूसों से पिटाई कर दी. पूछताछ करने पर उनके साथ मारपीट व गाली-गलौज की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement